VIDEO: ये मशीन है या इंसान? दक्षिण कोरियाई सैनिक ने 24 घंटे में 11707 पुल-अप्स कर तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

दक्षिण कोरिया के एक फौजी ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसे सुनकर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे. ओह योहान नाम के इस फौजी ने 24 घंटे के अंदर 11,707 पुल-अप्स करके पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. इस कमाल की उपलब्धि के साथ ही उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है.

दिलचस्प बात यह है कि ओह योहान और भी पुल-अप्स कर सकते थे, लेकिन उन्होंने जानबूझकर खुद को 11,707 पर रोक लिया. इसके पीछे एक खास वजह थी. ओह अपनी सैनिक यूनिट '707वीं स्पेशल मिशन ग्रुप' को सम्मान देना चाहते थे. इसीलिए उन्होंने अपनी यूनिट के नंबर 707 से मिलता-जुलता आंकड़ा चुना.

आसान नहीं थी ये राह

यह रिकॉर्ड बनाना ओह के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वो एक बार 8,707 पुल-अप्स के साथ रिकॉर्ड बना चुके थे, लेकिन एक हफ्ते के अंदर ही किसी और ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया.

दोबारा कोशिश करने से पहले वो काफी दुविधा में थे, क्योंकि उनकी पत्नी उनके दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली थीं. उन्होंने कहा, "रिकॉर्ड की तैयारी इतनी मुश्किल थी कि मैं बस इसे जल्द से जल्द खत्म करना चाहता था, भले ही मैं फेल हो जाता. इसी दबाव में मैंने दूसरी बार कोशिश की और आखिरकार 11,707 के आंकड़े के साथ सफल रहा."

मकसद था देश के फौजियों का मान बढ़ाना

ओह योहान ने बताया कि उनका सबसे बड़ा मकसद यह साबित करना था कि दक्षिण कोरिया के सैनिक बहुत मजबूत होते हैं. उन्होंने कहा, "जब मेरा नाम गिनीज बुक में दर्ज हुआ तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए. मैं उन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया."

सोशल मीडिया पर लोगों ने की तारीफ

जैसे ही यह खबर फैली, सोशल मीडिया पर लोगों ने ओह योहान की जमकर तारीफ की.

  • एक यूजर ने लिखा, "मैंने अब तक जितने भी रिकॉर्ड देखे हैं, ये उनमें सबसे बेहतरीन पुल-अप्स हैं."
  • एक दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "इन्हें देखकर तो मेरे ही हाथों और कोहनियों में दर्द होने लगा."
  • वहीं एक और व्यक्ति ने कमेंट किया, "मुझे लगता है कि ऐसे लोगों के पास कोई सुपर-ह्यूमन ताकत होती है."