कश्मीर पर खतरा! PoK में 15 आतंकियों के साथ दिखा मसूद अजहर का भाई इब्राहिम
आतंकी मसूद अजहर (Photo Credits: Twitter)

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में जैश ए मोहम्मद सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) के भाई इब्राहिम अजहर (Ibrahim Azhar) को देखा गया है. सूत्रों के मुताबिक इब्राहिम अजहर के साथ 15 आतंकी भी दिखे. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि इब्राहिम अजहर अपने 15 आतंकी गुर्गों के साथ मरकज, सनान बिन सलमा, तरनब फार्म, पेशावर और खैबर पख्तूनख्वा के अलग अलग आतंकी कैंपों में देखा गया है. खबरें हैं कि इन सभी 15 आतंकवादियों को जम्मू कश्मीर में घुसपैठ के लिए तैयार किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान स्थित खैबर पख्तूनख्वा के जमरूद इलाके में इन आतंकी गुर्गों की ट्रेनिंग हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि इन सभी 15 आतंकियों को जम्मू कश्मीर में घुसपैठ कराने के लिए खास तौर पर प्रशिक्षित किया गया है. बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को सरकार की ओर से सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए एक एडवाइजरी जारी की गई थी और अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया था. साथ ही सभी पर्यटकों और तीर्थयात्रियों से घाटी से जल्द से जल्द वापिस लौटने को कहा गया है.

एडवाइजरी में कहा गया, "आतंकवादी धमकी के ताजा इंटेलीजेंस इनपुट खास तौर से अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाए जाने और कश्मीर घाटी के सुरक्षा हालात को ध्यान में रखते हुए अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा के हित में यह सुझाव दिया जाता है कि तीर्थयात्री घाटी से जल्द से जल्द लौटें."