बिहार: अवैध संबंध की शक में माता-पिता की पिटाई से बेटे की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Image)

खगड़िया: बिहार में खगड़िया जिले के महेशखुंट पंचायत के अंतर्गत बिचली टोला में सोमवार—मंगलवार की दरम्यानी रात बेटे के अवैध संबंध को लेकर उसके साथ हुए विवाद में माता-पिता ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर उसकी कथित तौर पर बुरी तरह पिटाई की, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. गोगरी अनुमंडल पुलिस अधिकारी पी. के. झा ने बताया कि मृतक का नाम अरविंद कुमार चौरसिया (28) है.

चौरसिया की शादी करीब चार साल पहले भागलपुर जिला में हुई थी. लेकिन वह अपनी पत्नी को घर नहीं लाता था. उसके माता-पिता सहित परिवार के अन्य सदस्य उसके इस बर्ताव का विरोध करते थे.

झा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.