कैंसर पीड़ितों का बीमा कराता था ये गिरोह, मौत को दुर्घटना की शक्ल देकर ऐठता था पैसे
गिरफ्तार (Photo Credit-File Photo)

सोनीपत में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. जिन्होंने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. ये गिरोह कैंसर पीड़ितों की मौत के बाद उनकी लाश  को कहीं दूर ले जाता था और गाड़ी से कुचल देता था. जिसके बीमा कंपनियों से मोटी रकम ऐठता था. ये गिरोह कैंसर पीड़ितों का पता लगाकर उनका बीमा कराता था और मौत को दुर्घटना दिखाकर क्लेम के लाखों रुपये ऐठता था. इस गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी गांव सेवली निवासी पवन, गांव रिढ़ाना मोहित व गुमाणा निवासी विकास हैं. इस तरह ठगी का ये पहला मामला है. इस गोरख धंधे में कई डॉक्टर और पुलिस कर्मचारियों की मिलीभगत होने का अंदेशा है.

पुलिस ने अब तक इस तरह के आठ मामलों का खुलासा किया है. उनका दावा है कि गिरोह ने इस तरह के 100 मामलों को अंजाम दिया है. इस बारे में भारती एक्सा बीमा कंपनी (Bharti AXA Insurance) ने पुलिस को शिकायत की थी कि कुछ लोग कैंसर के मरीजों का बीमा कराने के बाद उनकी मौत के बाद उसे हादसा दिखाकर धोखाधड़ी से क्लेम राशि ले रहे हैं. जिसकी जांच सोनीपत एसटीएफ को दी गई. जांच टीम ने गिरोह के तीन सरगनाओं को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों उन कैंसर पीड़ितों का पीजीआई में रिकार्ड नष्ट करने जा रहे थे. जिनकी हादसे में मौत दिखा चुके थे. पुलिस के अनुसार भारती एक्सा के अलावा 100से भी ज्यादा बीमा कंपनियों के साथ धोखाधड़ी का अंदाजा लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: डीआरआई ने सोने की तस्करी के गिरोह का किया पर्दाफाश, 100 किलो से अधिक सोना बरामद

पुलिस के अनुसार गिरोह पहले कैंसर पीड़ितों का पता लगाती थी. उसके बाद उनके परिवार से मिलकर उनका बीमा कराती थी. पुलिस के अनुसार इस गिरोह में 15 से 20 लोग शामिल हो सकते हैं. आरोपियों से पूछताछ जारी है.