Second Opposition Party Meeting: बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक में हिस्सा लेंगी सोनिया गांधी
Sonia Gandhi (Photo: Facebook)

नई दिल्ली, 12 जुलाई: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की दूसरी बैठक में हिस्सा लेंगी इसमें 24 दलों की भागीदारी भी होगी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी सूत्रों के मुताबिक बैठक का निमंत्रण एमडीएमके, केडीएमके, वीसीके, आरएसपी, फॉरवर्ड ब्लॉक, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस (जोसेफ) और केरल कांग्रेस (मणि) को भी दिया गया है. यह भी पढ़े: Opposition Party Meeting: उद्धव का फडणवीस पर पटलवार, कहा-जानबूझकर महबूबा मुफ्ती के बगल में बैठा

बैठक की मेजबानी कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया करेंगे सूत्रों ने कहा कि पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा आमंत्रित किए जाने के बाद सोनिया गांधी बैठक में शामिल होंगी 23 जून को पटना में हुई पहली बैठक में खड़गे, राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल और कई अन्य लोग शामिल हुए थे.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अपने आवास पर बुलाई गई बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए पार्टियों को एक मंच पर लाया गया था बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, शिव सेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, एनसी नेता उमर अब्दुल्ला और अन्य ने हिस्सा लिया था