पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का 72वां जन्मदिन, PM मोदी ने दी बधाई

सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का 72वां जन्मदिवस है. भारत की राजनीति में बड़ी भूमिका निभाने वाली सोनिया गांधी को देश-विदेश से बधाई संदेश मिल रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने भी ट्वीट करके उन्हें बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'सोनिया जी, आपके जन्मदिन की हार्दिक बधाई.

सोनिया गांधी (Photo Credits Twitter)

नई दिल्ली: आज कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का 72वां जन्मदिवस है. भारत की राजनीति में बड़ी भूमिका निभाने वाली सोनिया गांधी को देश-विदेश से बधाई संदेश मिल रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने भी ट्वीट करके उन्हें बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'सोनिया जी, आपके जन्मदिन की हार्दिक बधाई. मैं आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं. वहीं सोनिया गांधी को बधाई देने के लिए उनके आवास के बाहर कार्यकर्ताओं का तांता लगा है.

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सोनिया गांधी के बधाई के लिए किया गया ट्वीट

सोनिया गांधी के 72वां जन्मदिन के अवसर पर पार्टी के कार्यकर्त्ता भी उनके निवास स्थान के बाहर बधाई देने के लिए पहुंचे हुए है.

बता दें कि सोनिया का जन्म 1946 में हुआ था.वह 1998 से 2017 तक पार्टी की सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष रही हैं. 2017 में उनके बेटे राहुल ने यह पद ग्रहण किया. इंग्लैंड में पढ़ाई के दौरान सोनिया और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मुलाकात हुई। वर्ष 1968 में दोनों ने शादी कर ली. राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की हत्या के सात साल बाद उन्होंने पार्टी प्रमुख का पद संभाला.

Share Now

\