लखनऊ: सोनभद्र हत्याकांड मामले में सियासत गरमा गई है. शुक्रवार को पीड़ित परिवार वालों से मिलने जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को हिरासत में लिए जाने के बाद पीड़ित परिवार खुद मिर्जापुर पहुंचकर प्रियंका गांधी से मिलकर अपनी बात को बताना चाही. लेकिन पीड़ित परिवार में पुलिस ने कुछ ही लोगों को प्रियंका गांधी से मिलने दिया. वहीं बाकी लोगों को मिलने से रोक दिया गया. इन खबरों के बीच ही खबर है कि शुक्रवार को प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने के बाद पीड़ित परिवार और प्रियंका गांधी से मिलने आ रहे कांग्रेस के कुछ नेताओं को वाराणसी एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया है.
बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को शुक्रवार को हिरासत में लिए जाने के बाद उन्होंने अपनी रात चुनार गेस्ट हाउस में गुजरी. इस बीच वे अपनी जीद पर अड़ीं रही कि वे जब तक पीड़ित परिवार से मिल नहीं लेती हैं तब तक वापस नहीं जायेंगी. प्रियंका गांधी को पीड़ित परिवार तक पहुंचा नहीं पाने पर शनिवार को पीड़ित परिवार के 15 सदस्य उनसे मिलने आएं लेकिन सिर्फ दो को ही मिलने की इजाजत दी गई. यह भी पढ़े: सोनभद्र नरसंहार: प्रियंका गांधी ने कहा- जमानत नहीं लूंगी, जेल जाने को तैयार हूं
Priyanka Gandhi Vadra: Two relatives of victims have come here to meet me, 15 others are not being allowed to meet me. Even I am not being allowed to meet them. Bhagwan jane inki mansikta kya hai? Aap thoda dawab banayiya, unhe aana dijiye. Mere pichhe pade hain. pic.twitter.com/49WkEL1URC
— ANI UP (@ANINewsUP) July 20, 2019
प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने के बाद शनिवार को कांग्रेस के नेताओं में दीपेन्द्र सिंह हुड्डा, मुकुल वासनिक,राज बब्बर, राजीव शुक्ल समेत कांग्रेस के कई नेताओं सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ित और हिरासत में ली गई प्रियंका गांधी से मिलने जा रहे थे. लेकिन सभी को वाराणसी एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया है. यह भी पढ़े: सोनभद्र हत्याकांड: पीड़ित परिवारों से मिलने की जिद पर अड़ीं प्रियंका गांधी, रात भर मनाते रहे पुलिस के आला-अधिकारी
Congress leaders Deepender Singh Hooda, Mukul Wasnik, Raj Babbar, Ratanjit Pratap Narain Singh, Jitin Prasada and Rajeev Shukla have been stopped at Varanasi airport by police. They were on their way to Sonbhadra to meet the victims of firing case. pic.twitter.com/d4GZXvkjaZ
— ANI UP (@ANINewsUP) July 20, 2019
बता दें कि सोनभद्र हत्याकांड को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार को उनके पीड़ितों से मिलने जा रही थी. लेकिन बीच में उत्तर प्रदेश पुलिस उन्हें हिरासत में यह कहते हुए ले किये कि सोनभद्र जाने पर वहां की कानून व्यवस्था बिगड़ी सकती है. इसलिए उन्हें वहां नहीं जाने दिया जाएगा.