Indore Missing Couple Case: 'वह रात 1 बजे आई, फिर फोन मांगकर परिवार से बात की': गाजीपुर के ढाबा मालिक ने 'सोनम रघुवंशी' के बारे में क्या बताया? (Watch Video)
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर देर रात ड्रामे जैसी घटना देखने को मिली, जब शिलांग हनीमून मर्डर केस की मुख्य संदिग्ध सोनम रघुवंशी अचानक वहां पहुंच गई.
Shillong Honeymoon Murder Case: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर देर रात ड्रामे जैसी घटना देखने को मिली, जब शिलांग हनीमून मर्डर केस की मुख्य संदिग्ध सोनम रघुवंशी अचानक वहां पहुंच गई. इस पूरे मामले में अब काशी ढाबा के मालिक साहिल यादव ने बड़ा खुलासा किया है. साहिल यादव ने बताया कि करीब 1 बजे रात सोनम अकेली मेरे ढाबे पर आई. वो घबराई और थकी हुई लग रही थी. उसने मुझसे फोन मांगा और कहा कि उसे अपने परिवार को कॉल करना है. मैंने उसे अपना फोन दे दिया.
साहिल ने आगे बताया, "फोन पर बात करते ही वो जोर-जोर से रोने लगी. वो मानसिक रूप से ठीक नहीं लग रही थी. तब मैंने फोन वापस लिया और खुद उसके परिवार से बात की और उन्हें बताया कि सोनम मेरे ढाबे पर है."
काशी ढाबा मालिक साहिल यादव का बयान
जांच के लिए ढाबे पर पहुंची पुलिस
'मेघालय पुलिस जल्द पहुंचेगी गाजीपुर'
वो अकेली थी, उसके पास कोई सामान नहीं था'
साहिल ने बताया कि थोड़ी देर बाद सोनम के भाई ने कॉल किया और स्थानीय पुलिस को सूचित करने को कहा. पुलिस करीब 2:30 बजे ढाबे पर पहुंची और सोनम को अपने साथ ले गई. साहिल ने बताया, "उसने पानी मांगा, मैंने उसे पानी पिलाया. वो अकेली थी, उसके पास कोई सामान नहीं था. हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता था कि वह कई दिनों से परेशान है."
बता दें कि सोनम रघुवंशी, इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की पत्नी हैं, जिनकी हाल ही में मेघालय के शिलांग में हत्या कर दी गई थी. शादी के बाद हनीमून पर गए इस नवविवाहित जोड़े की 23 मई से कोई खबर नहीं मिल रही थी. 2 जून को राजा का शव चेरापूंजी के पास एक खाई में मिला, जबकि सोनम लापता थी.
सोनम खुद अपने परिवार से संपर्क में आई
अब जब सोनम गाजीपुर में मिली हैं और ढाबे मालिक ने जिस तरह से उसका व्यवहार बताया है, उससे मामला और भी उलझ गया है. साहिल यादव के बयान से ये साफ हो गया है कि सोनम खुद अपने परिवार से संपर्क में आई, न कि किसी पुलिस कार्रवाई से पकड़ी गई.
सोनम को फिलहाल गाजीपुर के 'सखी वन स्टॉप सेंटर' में रखा गया है और मध्य प्रदेश पुलिस को सूचित कर दिया गया है. पूरे मामले में अब सीबीआई जांच की मांग तेज़ हो गई है, खासकर सोनम के पिता देवी सिंह द्वारा दिए गए बयानों के बाद, जिसमें उन्होंने मेघालय पुलिस और मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
मामला अब सिर्फ एक मर्डर मिस्ट्री नहीं
यह मामला अब सिर्फ एक मर्डर मिस्ट्री नहीं रहा, बल्कि इसमें राजनीतिक, पुलिसिया और पारिवारिक परतें जुड़ती जा रही हैं. देखना होगा कि सोनम से पूछताछ के बाद क्या सच सामने आता है.