नई दिल्ली: देश की सुरक्षा में खुद को न्योछावर करने वाले सैनिकों से जुड़ी पर्सनल जानकारियां लीक होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक हैकरों ने रक्षा मंत्रालय से जुड़ी वेबसाइट में सेंध लगाकर सैनिकों की कई अहम जानकारियां चुराई है. वहीं सैनिकों से जुड़ी जानकारियां सार्वजनिक होने पर सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट के हैक होने की वजह से ऐसा हुआ है. हैकरों ने सैनिकों का पैनकार्ड, निजी नंबर सहित कई अहम जानकारियां लीक की. इकनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक सरकार द्वारा कार्य गए आंतरिक सर्वे के अनुसार सैनिकों के नाम, उनके मिलिट्री आईडी नंबर और परमानेंट अकाउंट नंबर सहित कई और जानकारियां रक्षा मंत्रालय के पे एंड अकाउंट ऑफिस की वेबसाइट्स पर सार्वजनिक हो गई थी.
इसे बड़ी चूक मानते हुए सरकार ने तुरंत कदम उठाया और सिक्योरिटी प्रोटोकॉल की समीक्षा करने का आदेश दे दिया. साथ ही सरकार ने ऐसे लीक रोकने के उपायों को लेकर भी रिपोर्ट तलब की है. ऑडिट के बाद संवेदनशील सूचना के खुलासे पर सभी संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए और कहा गया कि डेटा वेबसाइट के होम पेज से इस जानकारी को तुरंत हटाया जाए और दुरुपयोग रोकने के लिए एक्सेस पर कंट्रोल किया जाए.
इसी के चलते सोमवार को रक्षा मंत्रालय की कई वेबसाइट्स काम नहीं कर रही थी. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब किसी ने रक्षा मंत्रालय की किसी वेबसाईट से छेड़छाड़ की हो. साल 2015 में हैकर्स ने प्रिंसिपल कंट्रोलर डिफेंस एकाउंट्स (ऑफिसर्स) के ऑफिस की वेबसाइट को हैक किया था.