Solar Eclipse 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा सूर्य ग्रहण का पूरा नजारा, शेयर की तस्वीरें

साल के आखिरी सूर्य ग्रहण की शुरुआत हो चुकी है. देशभर में लोग इसे देख रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस अद्भुत पल की तस्वीर को शेयर किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, घने बादलों के कारण मैं यह सूर्य ग्रहण को नहीं देख पाया, मैं काफी उत्साहित था. मैंने लाइव स्ट्रीम के जरिए सूर्य ग्रहण का नजारा कोझिकोडे में देखा. इसके साथ ही मैने विशेषज्ञयों के साथ बातकर इसके बारे में बातचीत की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( फोटो क्रेडिट- Twitter)

नई दिल्ली: साल के आखिरी सूर्य ग्रहण की शुरुआत हो चुकी है. देशभर में लोग इसे देख रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस अद्भुत पल की तस्वीर को शेयर किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, घने बादलों के कारण मैं यह सूर्य ग्रहण को नहीं देख पाया, मैं काफी उत्साहित था. मैंने लाइव स्ट्रीम के जरिए सूर्य ग्रहण का नजारा कोझिकोडे में देखा. इसके साथ ही मैने विशेषज्ञयों के साथ बातकर इसके बारे में बातचीत की. बता दें कि महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के हिस्सों में सुबह घने बादल छाए होने के कारणबहु-प्रीतीक्षित सूर्य ग्रहण देखने में लोगों को परेशानी हो रही है.

सूर्य ग्रहण सुबह 8.04 बजे से शुरू हो चुके सूर्य ग्रहण की अवधि करीब तीन घंटे की है. वहीं दक्षिण भारत के कुछ राज्यों केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु में इस इस दुर्लभ पल को देखा गया. इसके आलावा दुबई में सूर्य ग्रहण का असर साफ नजर आ रहा है.

भारत के अलावा सूर्य ग्रहण का नजारा पूर्वी यूरोप, उत्तरी-पश्चिम ऑस्ट्रेलिया और पूर्वी अफ्रीका में भी देखा जा सकेगा. बता दें कि सूर्य ग्रहण की वलयाकार अवस्था दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर समाप्त होगी जबकि ग्रहण की आंशिक अवस्था दोपहर एक बजकर 36 मिनटर पर समाप्त होगी. अगला सूर्य ग्रहण भारत में 21 जून, 2020 को दिखाई देगा. इससे पहले साल में 6 जनवरी और 2 जुलाई को सूर्यग्रहण हुआ था

कैसे और कब लगता है सूर्य ग्रहण

खगोलीय घटना क्रम में जब सूर्य और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा आता है तो सूर्य की चमकती सतह चंद्रमा के पीछे छिप जाती है. सूर्य क इस छिपने क प्रक्रिया को सूर्य ग्रहण कहते हैं. सूर्य का जब आधा हिस्सा ढकता है तो आंशिक सूर्य ग्रहण कहलाता है, जब सूर्य पूरी तरह से चंद्रमा की आड़ में आ जाता है तब पूर्ण सूर्य ग्रहण की स्थिति होती है. अमूमन पूर्ण सूर्य ग्रहण अमावस्या के दिन ही लगता है.

Share Now

\