Surya Grahan 2019: जानिए कहां- कहां से दिखाई देगा आंशिक सूर्य ग्रहण, भारत में ये होगी टाइमिंग

साल 2019 की शुरुआत में 6 जनवरी को पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) लगने वाला है.भारतीय समयानुसार ये ग्रहण सुबह 5.04 बजे से शुरू होगा और 9.18 तक चलेगा. यानि ये ग्रहण तकरीबन साढे 9 घंटे तक रहेगा...

सूर्य ग्रहण, (Photo Credit: फाइल फोटो)

नए साल यानी 2019 का पहला ग्रहण 6 जनवरी लग रहा है. दरअसल, 6 जनवरी को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण भारत (solar Eclipse in India)में नहीं दिखाई देगा, क्योंकि यह आंशिक सूर्य ग्रहण (Partial Solar Eclipse) होगा. भारतीय समयानुसार ये ग्रहण सुबह 5.04 बजे लगेगा और 9.18 बजे समाप्त होगा. इसके अनुसार सूर्य ग्रहण तकरीबन 4 घंटे 22 मिनट तक का होगा. शास्त्रों के अनुसार ग्रहण भगवान एक प्रकार का कष्ट होता है. लेकिन विज्ञान के अनुसार जब सूर्य चंद्रमा और पृथ्वी के बीच से गुजरता है तो सूर्य का कुछ हिस्सा ही दिखाई देता है जिसे ग्रहण कहते है.

6 जनवरी को लगने वाला सूर्य ग्रहण आंशिक (Partial Solar Eclipse) होगा. इसका भारत में ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा और न ही दिखाई देगा. यह आंशिक सूर्य ग्रहण कोरिया (Korea) ताइवान (Taiwan), चीन (China) जापान (Japan), रूस (Russia) के पूर्वी छोर के अलावा अमेरिका  (America) के पश्चिमी हिस्से में भी दिखाई देगा.

यह भी पढ़ें: इस दिन लगेगा 2019 का पहला सूर्य ग्रहण, आपकी राशि पर भी पड़ेगा ये प्रभाव

शास्त्रों के अनुसार, सूर्य ग्रहण गर्भवती महिलाओं को नहीं देखना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि सूर्य ग्रहण की रोशनी पेट में पल रहे बच्चे पर पड़ने से बच्चा दिव्यांग या मानसिक रूप से बीमार पैदा हो सकता है.

गौरतलब है कि आंशिक सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, इसलिए इसका सूतक मान्य नहीं होगा और पूजा-पाठ जैसे किसी भी शुभ काम में रुकावट नहीं आएगी. इसके साथ ही ग्रहण काल के दौरान आप खुली आंखों से आसमान की ओर देख भी सकते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Winner Prediction: रोमांचक मुकाबले में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट जीत के साथ आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Weather Update: बुलावायो में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

\