सोलापुर में भारी बारिश से बाढ़ का खतरा, सीना नदी उफान पर, वंदे भारत समेत कई ट्रेनें फंसीं, सड़क और रेल यातायात ठप

महाराष्ट्र के सोलापुर में भारी बारिश के कारण सीना नदी में बाढ़ आ गई है, जिससे पूरा जिला प्रभावित हुआ है. इसके चलते सोलापुर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें और बसें फंस गई हैं, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है. प्रशासन सेना और NDRF की मदद से बाढ़ में फंसे लोगों के लिए बचाव अभियान चला रहा है.

(Photo Credit: X)

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं. बारिश की वजह से सीना नदी उफान पर है और इसका पानी कई इलाकों में घुस गया है, जिससे जिले के कई हिस्सों में बाढ़ आ गई है. इस बाढ़ ने सड़क और रेल यातायात पर बहुत बुरा असर डाला है.

ट्रेनें फंसीं, यात्री परेशान

रेलवे यातायात सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. कुरदुवाड़ी-लातूर रोड सेक्शन पर पंगरी और उस्मानाबाद स्टेशनों के बीच एक पुल पर पानी खतरे के निशान को पार कर गया है. इसके चलते कई लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया है, या उनका रास्ता बदल दिया गया है या फिर उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया गया है.

रेलवे प्रशासन का कहना है कि पटरियों पर पानी भरने के कारण सेवाएं बाधित हुई हैं. अधिकारियों ने संकेत दिया है कि अगले तीन से चार घंटों तक ट्रेनों का चलना मुश्किल है. इस बीच, कुरदुवाड़ी रेलवे स्टेशन पर फंसे यात्रियों को ट्रेन से उतारकर बसों के जरिए सोलापुर भेजा गया. रेलवे द्वारा फंसे हुए यात्रियों को नाश्ता और चाय मुहैया कराई जा रही है.

सड़कों पर भी लगा ब्रेक

बाढ़ का असर सिर्फ ट्रेनों पर ही नहीं, बल्कि सड़क यातायात पर भी पड़ा है. पुणे-सोलापुर और कोल्हापुर-सोलापुर जैसे प्रमुख हाईवे आंशिक रूप से बंद हैं. सोलापुर के सेंट्रल बस स्टैंड पर मराठवाड़ा, विदर्भ और पुणे जाने वाली महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की कई बसें भी फंसी हुई हैं.

बचाव कार्य जारी

माढा तालुका के सुल्तानपुर, दरफाल, वाकव और मुंगशी में बाढ़ में फंसे नागरिकों के लिए बचाव अभियान तेज कर दिया गया है. सेना और NDRF की टीमें लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटी हैं.

जिला कलेक्टर कुमार आशीर्वाद ने बताया है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दोनों उपमुख्यमंत्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए सुबह करीब 9:30 बजे सोलापुर का दौरा करेंगे.

Share Now

\