बुर्का बैन पर बोले स्वामी अग्निवेश- बुर्के वाली महिलाओं को देखकर लगता है डर, लगनी चाहिए रोक
देश में बुर्के पर बैन लगना चाहिए शिवसेना के बयान के बाद इस विवाद में सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश भी कूद पड़ें है. उन्होंने देश में बुर्के पर बैन लगाने की बात की गई है.
बुर्का पर बैन लगना चाहिए शिवसेना के बयान के बाद यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस विवाद में अब सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश (Swami Agnivesh) भी कूद गए हैं. उन्होंने अपने एक बयान के दौरान कहा कि ''बुर्के पर पूरी दुनिया में पाबंदी लगनी चाहिए. बुर्के (Burqa) में महिलाओं को देखकर डर लगता है.'' बता दें कि श्रीलंका (Sri Lanka)में ईस्टर के दिन हुए आतंकी हमले के बाद वहां पर सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का पहनने या मुंह ढ़ककर चलने पर रोक लगा दी गई है.
दरअसल सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचें हुए थे. जहां पर उन्होंने अपने स्पीच के दौरान देश में बुर्के पर बैन लगाने की बात कही. इससे पहले बुर्के पर बैन लगाने की बात शिवसेना नेता संयज राउत के बाद बीजेपी नेता गिरिराज सिंह, भोपाल से बीजेपी की प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर भी इसे बैन करने की मांग कर चुकी है. यह भी पढ़े: शिवसेना के बुर्का बैन करने की मांग पर बोले जावेद अख्तर- बुर्के के साथ घूंघट पर भी लगे बैन
बता दें कि इन नेताओं ने जहां देश में बुर्का बैन लगाने की मांग किया. वहीं फिल्म गीतकार जावेद अख्तर बुर्का बैन को लेकर कह चुके हैं कि देश में बुर्के पर भी कानून आना चाहिए और घूंघट पर भी रोक लगनी चाहिए. वहीं बुर्का बैन पर बैन लगाने को लेकर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, आरपीआई नेता रामदास अठावले जैसे कुछ नेता इसका विरोध कर चुके हैं