VIDEO: रील के चक्कर में बड़ा हादसा, धुआं फैलाने के लिए देवर-भाभी ने लीक की LPG गैस, जोरदार धमाके में 8 फ्लैट तबाह

ग्वालियर, मध्य प्रदेश में एक सोशल मीडिया रील बनाने का प्रयास भयानक हादसे में बदल गया. इस घटना में एक महिला और उसके देवर ने एलपीजी गैस को हवा में छोड़कर वीडियो शूट करने की कोशिश की, लेकिन यह प्रयास एक भयंकर विस्फोट में तब्दील हो गया. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से झुलस गए और सात मंजिला इमारत के आठ फ्लैट्स जलकर खाक हो गए.

कैसे हुआ हादसा?

यह घटना शहर के भिंड रोड स्थित 'द लेगेसी प्लाजा' नामक इमारत में रात करीब 2:15 बजे हुई. जानकारी के अनुसार, पहली मंजिल पर रहने वाली रंजना जाट और उसके 38 वर्षीय रिश्तेदार अनिल जाट ने इस खतरनाक स्टंट को अंजाम दिया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रंजना जानबूझकर एलपीजी सिलेंडर से गैस को लीक कर रही थी, जबकि अनिल इस पूरी घटना को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर रहा था.

17 मिनट तक गैस लीक, फिर विस्फोट

दोनों ने करीब 17 मिनट तक इस प्रक्रिया को जारी रखा, जिससे पूरा फ्लैट एक गैस चैंबर में बदल गया. अचानक, अनिल ने बेहतर रोशनी के लिए एक सीएफएल बल्ब जलाने की कोशिश की, जिससे चिंगारी निकली और जबरदस्त विस्फोट हो गया.

भारी नुकसान, 8 फ्लैट्स जलकर खाक

इस खतरनाक स्टंट का नतीजा यह रहा कि धमाके से रंजना का वन-बीएचके फ्लैट पूरी तरह बर्बाद हो गया और आसपास के सात अन्य फ्लैट्स को भी भारी नुकसान पहुंचा. धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि इमारत में कई जगह दरारें पड़ गईं.

पुलिस जांच और कार्रवाई

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की, तो पता चला कि रंजना और अनिल अक्सर रात में इस तरह के स्टंट करके सोशल मीडिया पर वायरल होने की कोशिश करते थे. पुलिस ने अनिल का मोबाइल जब्त कर लिया, जिसमें कई अन्य खतरनाक वीडियो भी पाए गए.

इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 287 के तहत मामला दर्ज किया, जो कि ज्वलनशील पदार्थों के लापरवाह उपयोग से संबंधित है.

सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में लोग अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं. ग्वालियर की इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि गैर-जिम्मेदाराना हरकतें कितनी घातक साबित हो सकती हैं. पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि इस तरह के खतरनाक स्टंट करने से बचें और सुरक्षा नियमों का पालन करें.