लोकपाल के मुद्दे पर दो अक्टूबर से भूख हड़ताल करेंगे अन्ना हजारे, पीएम मोदी को लिखा पत्र

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार लोकपाल आंदोलन के कारण केन्द्र की सत्ता में आयी और वह लोकपाल की नियुक्ति को लेकर दो अक्तूबर से भूख हड़ताल शुरू करने के अपने फैसले पर अटल हैं

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे (Photo Credits: PTI)

अहमदनगर: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने मीडिया से बता करते हुए  कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार लोकपाल आंदोलन के कारण केन्द्र की सत्ता में आयी और वह लोकपाल की नियुक्ति को लेकर दो अक्तूबर से भूख हड़ताल शुरू करने के अपने फैसले पर अटल हैं. हजारे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गुरुवार पत्र लिखकर आरोप लगाया कि पिछले चार साल में सरकार टाल-मटोल का रवैया अपनाती रही और लोकपाल या लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं की.

हजारे ने लिखा, ‘‘लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति के लिये 16 अगस्त, 2011 को समूचा देश सड़कों पर उतर आया था... आपकी सरकार इसी आंदोलन की वजह से सत्ता में आयी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘चार साल बीत गये लेकिन सरकार किसी न किसी कारण से लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति टालती रही.’’हजारे ने इससे पहले घोषणा की थी कि वह गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर से रालेगण सिद्धि में भूख हड़ताल पर बैठेंगे. यह भी पढ़े: पाकिस्तान में मनाई गई सरदार भगत सिंह की जयंती, डाक टिकट में भी की गई तस्वीर की मांग

बता दें  कि अन्ना हजारे लोकपाल के नियुक्ति को लेकर इसके पहले भी प्रधानमंत्री को अवगत करा चुके है. कि यदि लोकपाल के नियुक्ति को लेकर सरकार जल्द से जल्द फैसला नही लेती है तो वे 2 अक्टूबर से भूख हड़ताल पर बैठेंगे.

Share Now

\