Snake Found in Train: जनशताब्दी एक्सप्रेस में मिला सांप, यात्रियों के बीच मची अफरा-तफरी, रेलवे ने शुरू की जांच
(Photo : AI)

नई दिल्ली: हाल ही में जबलपुर जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जब ट्रेन के ऊपर के बगाजे में सांप रेंगते हुए पाया गया. यह घटना भोपाल और जबलपुर के बीच हुई थी, जिसके बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह घटना दो दिन पहले हुई थी और अब पश्चिम मध्य रेलवे ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, हर्षित श्रीवास्तव ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि ट्रेन के सफाई वाले क्षेत्र को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा चुका है और सफाई कर्मियों को सतर्क कर दिया गया है. इसके अलावा, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच की जा रही है, जिसमें यह भी देखा जा रहा है कि क्या किसी बाहरी व्यक्ति ने जानबूझकर ट्रेन में सांप को छोड़ा था.

यह पहली बार नहीं है जब ट्रेनों में इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं. अक्टूबर में झारखंड से गोवा जाने वाली वास्को-द-गामा वीकली एक्सप्रेस में भी एक सांप एक एसी कोच में पाया गया था, जिसे यात्रियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. आईआरसीटीसी स्टाफ की तत्परता से सांप को पकड़कर ट्रेन से बाहर निकाला गया. इससे पहले सितंबर में गरिब रथ एक्सप्रेस में भी एक लंबा सांप पाया गया था.

इससे पहले अप्रैल में एक और खतरनाक घटना हुई थी जब मदुरै-गुरुवायुर पैसेंजर एक्सप्रेस में एक यात्री को सांप ने काट लिया था, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई.