सांप बना जानी दुश्मन! 15 दिन में एक ही शख्स को 8 बार नागराज ने काटा, हैरान करने वाली है आगरा के युवक की कहानी
उत्तर प्रदेश के आगरा से आई सर्पदंश की एक घटना दिल दहला देने वाली है, क्योंकि एक शख्स को सांप ने एक बार नहीं बल्कि कई बार काटा है. बताया जा रहा है कि सांप शख्स का इस कदर जानी दुश्मन बन गया कि उसने 15 दिन में 8 बार उसे काट चुका है.
Snake Bites Man 8 Times in 15 Days: वैसे तो देश के विभिन्न हिस्सों से सर्पदंश (Snakebite) की हैरान करने वाली घटनाएं आए दिन सामने आती रहती हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) से आई सर्पदंश की एक घटना दिल दहला देने वाली है, क्योंकि एक शख्स को सांप (Snake) ने एक बार नहीं बल्कि कई बार काटा है. बताया जा रहा है कि सांप शख्स का इस कदर जानी दुश्मन बन गया कि उसने 15 दिन में 8 बार उसे काट चुका है. रिपोर्ट्स की मानें तो 20 वर्षीय रजत चाहर के पीछे एक सांप कई दिनों से पड़ा हुआ है. रजत को डसते ही यह सांप अचानक से गायब हो जाता है.
बताया जाता है कि एक रात जब रजत अपने कमरे में सो रहा था, तब सांप ने आकर उसके पैर में काट लिया. सांप के काटते ही उसे करंट सा लगा और वो जोर से चिल्लाने लगा. शख्स की आवाज सुनकर फैमिली के लोग उसके कमरे में पहुंचे तो उसके पैर से खून निकलते देख सभी दंग रह गए. यह भी पढ़ें: Same Snake Bite UP Teen 8 Times in a Month: किशोर ने किया एक महीने में एक ही सांप द्वारा 8 बार काटे जाने का दावा, यूपी के बस्ती जिले की इस घटना को सुनकर सभी हैरान
इस घटना के बाद पीड़ित के घरवालों ने आनन-फानन में इलाज के लिए गांव के एक वैद्य को बुलाया और समय पर इलाज मिलने के कारण उसकी जान बच गई, लेकिन इस घटना ने पीड़ित और उसके परिवार वालों के मन में अजीब सा डर पैदा कर दिया है. अब वैद्य के अलावा परिवार वाले लोग शख्स को बचाने के लिए तांत्रिकों का सहारा लेने को मजबूर हो गए हैं.
परिवार वालों का कहना है कि 6 सितंबर 2022 के बाद से सांप हर दूसरे-तीसरे दिन रात में शख्स के कमरे में आ जाता है और उसे काटकर चुपचाप वहां से चला जाता है. हर बार सांप के काटने के बाद परिवार वाले पीड़ित को वैद्य के पास ले जाते हैं और उसका इलाज कराते हैं. आलम तो यह है कि हर रोज परिवार वाले सांप के दहशत में जीने को मजबूर हो गए हैं.