उत्तर प्रदेश: 50 किलोग्राम सूखे गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, 315 बोर का तमंचा और जीवित कारतूस भी बरामद

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की देहात कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को वाहन जांच के दौरान एक लग्जरी कार से 50 किलोग्राम सूखा गांजा बरामद कर दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है...

गिरफ्तार (Photo Credit-File Photo)

बांदा :  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बांदा जिले की देहात कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को वाहन जांच के दौरान एक लग्जरी कार से 50 किलोग्राम सूखा गांजा बरामद कर दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल (Bharat Kumar Pal) ने बुधवार को बताया, "मंगलवार को देहात कोतवाली पुलिस गुरेह बाईपास के पास वाहन जांच कर रही थी.

इसी दौरान एक बलेनो कार की तलाशी में उसकी डिक्की से दो पैकटों में 25-25 किलोग्राम (50 किग्रा) सूखा गांजा बरामद हुआ और कार सवार अशोक सिंह निवासी भज्जू सिंह का पुरवा (बांदा) तथा गोविंद साहू निवासी शंकर पुरवा (महोबा) को गिरफ्तार किया गया है. कार से एक 315 बोर का तमंचा और जीवित कारतूस भी बराद हुआ है."

यह भी पढ़ें: बीजेपी पर जमकर बरसे अखिलेश यादव, कहा- पार्टी को उत्तर प्रदेश में सीट के लिए भी सोचना पड़ेगा

उन्होंने बताया, "गिरफ्तार दोनों व्यक्ति अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर हैं, जो मध्य प्रदेश से तस्करी कर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गांजा की आपूर्ति करते रहे हैं. दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है और तस्करी में इस्तेमाल की गई कार जब्त कर ली गई है."

Share Now

\