![VIDEO: तस्करी का अनोखा तरीका! फ्लाइट की सीट में छिपाकर लाया 1 किलो सोना, वीडियो में देखें कैसे पकड़ में आया आरोपी VIDEO: तस्करी का अनोखा तरीका! फ्लाइट की सीट में छिपाकर लाया 1 किलो सोना, वीडियो में देखें कैसे पकड़ में आया आरोपी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/04/Gold-3-380x214.jpg)
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक भारतीय नागरिक को बैंकॉक से आने वाली फ्लाइट में सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा है. तस्कर ने सोने को छिपाने का अनोखा तरीका अपनाया था - उसने करीब 1000 ग्राम सोना, जिसकी कीमत लगभग 62.7 लाख रुपये है, फ्लाइट की सीट के कवर के बीच छिपा रखा था.
सीमा शुल्क अधिकारियों की पैनी नज़र और यात्रियों की प्रोफाइलिंग के आधार पर इस तस्करी का पर्दाफाश हुआ. अधिकारियों को यात्री पर शक हुआ और उसकी गहन जाँच करने पर सीट कवर में छिपा हुआ सोना बरामद हुआ.
#WATCH | Delhi: Based on profiling, customs officials at IGI airport seized 1000 grams of gold worth Rs 62.7 lakh from an Indian national who arrived from Bangkok. The passenger has been arrested under the Customs Act, 1962. Further investigation underway: Customs
(Video source:… pic.twitter.com/0cniCrDRLV
— ANI (@ANI) April 14, 2024
यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की आगे की जाँच जारी है. इस घटना से एक बार फिर साबित होता है कि तस्कर सोने की तस्करी के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं, लेकिन सीमा शुल्क अधिकारी भी अपनी सतर्कता और तकनीक से उन्हें पकड़ने में कामयाब हो रहे हैं.