प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाया 90 लाख का सोना, जयपुर एयरपोर्ट पर आधिकारियों ने ऐसे पकड़ा

महेंद्र ने बताया कि उसने एक स्थानीय पैरामेडिकल स्टाफ की मदद से सोने को अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाया था. उसके द्वारा छिपाए गए सोने का वजन एक किलो से अधिक था, और इसकी अनुमानित कीमत लगभग 90 लाख रुपये बताई जा रही है.

जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपने प्राइवेट पार्ट में एक किलो से अधिक सोना छिपाया था. यह घटना तब सामने आई जब कस्टम अधिकारियों ने उस व्यक्ति को रोककर उसकी जांच की.

राजस्थान के ब्यावर जिले के सरगांव गांव का रहने वाला महेंद्र खान अबू धाबी से एतिहाद एयरवेज़ की फ्लाइट से जयपुर आया था. जानकारी के मुताबिक, कस्टम अधिकारियों को पहले ही इस मामले की सूचना मिल गई थी कि महेंद्र खान अपने प्राइवेट पार्ट में सोना छिपा कर ला रहा है. जब महेंद्र एयरपोर्ट पर पहुंचा, तो उसे कस्टम अधिकारियों ने रोका और एक्स-रे स्कैन किया गया.

इस स्कैन में यह पुष्टि हुई कि उसके शरीर के अंदर कुछ कैप्सूल जैसे आकार मौजूद हैं. इसके बाद उसे हिरासत में लेकर जयपुरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसके रेक्टम से सोने के तीन टुकड़े निकाले.

महेंद्र खान का बयान 

पूछताछ के दौरान महेंद्र ने बताया कि उसने एक स्थानीय पैरामेडिकल स्टाफ की मदद से सोने को अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाया था. उसके द्वारा छिपाए गए सोने का वजन एक किलो से अधिक था, और इसकी अनुमानित कीमत लगभग 90 लाख रुपये बताई जा रही है. महेंद्र का कहना था कि उसने तस्करी के इस तरीके का उपयोग इसलिए किया ताकि एयरपोर्ट पर जांच के दौरान वह बच सके.

कस्टम अधिकारियों की मुस्तैदी 

कस्टम अधिकारियों ने महेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना ने यह साबित किया है कि कस्टम विभाग की मुस्तैदी और सुरक्षा उपायों के कारण ऐसे कई मामले पकड़े जा रहे हैं. फिलहाल, महेंद्र अस्पताल में भर्ती है और कस्टम अधिकारियों का कहना है कि इस तस्करी के मामले में अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है.

 

Share Now

\