कश्मीर में आज मध्य रात्री से SMS सेवा होगी बहला, विशेष राज्य का दर्जा मिलने के बाद से लगी थी पाबंदी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

जम्मू: कश्मीर में मंगलवार मध्यरात्रि से शार्ट मेसेज सर्विस (एसएमएस) बहाल होगी. जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल (Rohit Kansal) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. ब्राडबैंड सेवाएं भी सरकारी स्कूलों व अस्पतालों में मंगलवार मध्यरात्रि से बहाल होंगी. अनुच्छेद 370 के पांच अगस्त को रद्द किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में संचार सेवाओं पर रोक लगाई गई थी.  इन रोक को धीरे-धीर हटाया गया, पहले लैंडलाइन बहाल की गई, जिसके बाद पोस्ट पेड मोबाइल फोन सेवाओं को शुरू किया गया.

जम्मू में ब्राडबैंड इंटनेट को बहाल कर दिया गया है, जबकि कश्मीर में इस पर अभी भी रोक रहेगी.मोबाइल इंटरनेट सेवा पर जम्मू और श्रीनगर दोनों में रोक रहेगी. यह सेवा बीते सप्ताह नवगठित केंद्र शासित प्रदेश लद्दाथ में बहाल की गई. यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर में पटरी पर लौट रही है जिंदगी: डोडा, किश्तवाड़, रामबन, राजौरी और पुंछ जिले में बहाल की गईं मोबाइल फोन सेवा

कश्मीर में प्रीपेड मोबाइल सेवा पर रोक जारी रहेगी. बता दें कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाये जाने के बाद बड़े पैमाने पर विरोध हुआ. फिलहाल अभी भी सरकार के इस फैसले का विरोध हो रहा है.