स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के ग्रैंड फिनाले को पीएम मोदी शनिवार को करेंगे संबोधित, ट्वीट कर कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( फोटो क्रेडिट- ANI )

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन हैकाथॉन के ग्रैंड फिनाले (Grand Finale of Hackathon) को शनिवार एक अगस्‍त को संबोधित करेंगे. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने इसकी घोषणा की. वहीं पीएम मोदी ने इसे लेकर शुक्रवार को ट्वीट कर कहा है कि यह हैकाथॉन 2020 (Hackathon 2020) नए विचारों और इनोवेशन के लिए एक वाइब्रेंट फोरम के तौर को दर्शाता है. 1 अगस्त को शाम 4:30 बजे, हैकाथॉन के फाइनलिस्ट के साथ बातचीत करने और उनके कामों के बारे में अधिक जानने का मौका मिलेगा.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि स्मार्ट इंडिया हैकथॉन एक नए मंच के रूप में उभरने और नया करने के लिए उभरा है. स्वाभाविक रूप से, इस बार हमारे युवा अपने नए विचारों में COVID-19 दुनिया पर ध्यान केंद्रित करेंगे, साथ ही साथ आत्मानिभर भारत बनाने के तरीके भी. एक सरकारी बयान में कहा गया है कि स्मार्ट इंडिया हैकाथन हमारे देश के सामने आने वाली चुनौतियों को हल करने के लिए नयी और डिजिटल प्रौद्योगिकी नवाचारों की पहचान करने की एक पहल है. यह युवा दिमाग में एक अलग सोच को बढ़ावा देने में बेहद सफल साबित हुआ है.

पीएम मोदी ने किया ट्वीट:-

स्मार्ट इंडिया हैकाथन के 2017 में हुए पहले संस्करण में 42,000 विद्यार्थियों ने भाग लिया था. यह संख्या 2018 में बढ़कर एक लाख और 2019 में बढ़कर दो लाख हो गई थी. स्मार्ट इंडिया हैकाथन 2020 के पहले दौर में साढ़े चार लाख से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस साल, 10,000 से अधिक छात्र होंगे जो केंद्र सरकार के 37 विभागों, 17 राज्य सरकारों और 20 उद्योगों से 243 समस्याओं का हल करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे. (भाषा इनपुट)