अंतरिक्ष से ऐसी दिखती है विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’

धरती पर रहने वाले लोग अक्‍सर ऊपर आसमान पर बिछी तारों की बारात को देखकर यहीं सोचते है की ऊपर से जमीन कैसी दिखती होगी. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की अंतरिक्ष से विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी एक दम साफ दिखाई पड़ती है.

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Photo Credit: Twitter)

नई दिल्ली: धरती पर रहने वाले लोग अक्‍सर ऊपर आसमान पर बिछी तारों की बारात को देखकर यहीं सोचते है की ऊपर से जमीन कैसी दिखती होगी. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की अंतरिक्ष से विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी एक दम साफ दिखाई पड़ती है.

मौसम भविष्यवक्ता एजेंसी स्काईमेट ने एक ऐसी ही तस्वीर साझा की है. जिसमें 597 फीट उंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी स्पष्ट रूप से अंतरिक्ष से देखी जा सकती है. यह तस्वीर 15 नवंबर को सैटेलाइट से निकाली गई है. भारत में बनी यह विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है, जिसे बनाने में कुल 2,989 करोड़ रुपए खर्च किए गए है.

वायु और रेल संपर्क से जुड़ेगा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी-

गुजरात सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि नर्मदा जिले में केवाड़िया गांव के निकट हाल ही में जनता को समर्पित किए गए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को जल्द ही रेल और हवाई संपर्क से जोड़ा जाएगा.

एक सरकारी बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने शुक्रवार को अपने दिल्ली दौरे के दौरान इस सिलसिले में भारतीय विमान पत्तनम (एएआई) और रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की.

एएआई अध्यक्ष गुरूप्रसाद महापात्रा के साथ बैठक के बाद रूपानी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को समर्पित 182 मीटर ऊंची प्रतिमा को देखने के लिए आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए नर्मदा जिले के राजपिपला शहर में एक हवाई अड्डा बनाने की घोषणा की.

Share Now

\