Gujarat Building Collapse Update: सूरत में छह मंजिला इमारत ढही, एक व्यक्ति की मौत, 3-4 लोगों के फंसे होने की आशंका- VIDEO
Building Collapses in Gujarat (Photo Credits: X/@ians_india)

Gujarat Building Collapse Update: गुजरात के सूरत शहर के पाल इलाके में शनिवार दोपहर छह मंजिला आवासीय इमारत ढह गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम तीन से चार लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि इमारत ढहने के तुरंत बाद एक महिला को सुरक्षित बचा लिया गया जबकि रात में मलबे से एक व्यक्ति का शव निकाला गया.

यह घटना दोपहर में करीब दो बजकर 45 मिनट पर हुई. गहलोत ने बताया कि बचाव अभियान जारी है, क्योंकि स्थानीय लोगों का दावा है कि मलबे के नीचे अभी भी तीन से चार लोग फंसे हो सकते हैं.

सूरत में छह मंजिला इमारत ढही, एक व्यक्ति की मौत

ये भी पढे़ं: Gujarat Building Collapse Update: गुजरात के सूरत में भरभराकर गिरी 5 मंजिला बिल्डिंग, सामने आया रेस्क्यू ऑपरेशन का दिल दहला देने वाला वीडियो

उन्होंने कहा कि इमारत का निर्माण 2016-17 में हुआ था. करीब पांच फ्लैटों में लोग रहते थे, जिनमें से ज्यादातर इस इलाके के कारखानों में काम करने वाले लोग थे. जब बचाव कार्य शुरू हुआ, तो हमें फंसे हुए लोगों की चीखें सुनाई दीं. हमने मलबे से एक महिला को निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद में एक व्यक्ति का शव भी बरामद किया गया.