Gujarat Building Collapse Update: गुजरात के सूरत में एक 5 मंजिला इमारत ढहने से कई लोग उसमें फंस गए हैं. राहत बचाव दल लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ है. इस बीच मलबे में फंसी एक महिला को बचाए जाने का वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे एनडीआरएफ के जवान अपनी जान जोखिम में डालकर राहत-बचाव कार्य को अंजाम दे रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सचिन पाली गांव में हुआ है. यहां भारी बारिश के चलते जर्जर हो चुकी इमारत ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिर गई, जिसमें कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं. फिलहाल, सभी लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम कड़ी मेहनत कर रही है.
ये भी पढे़ं: Gujarat Building Collapse: गुजरात के सूरत में पांच मंजिला इमारत ढही, कई लोगो के दबे होने की आशंका-VIDEO
गुजरात के सूरत में गिरी बिल्डिंग, एक महिला को बचाया गया
🚨🚨Breakin
🔹️6-storey building collapses like a house of cards: 15 injured, 5 feared trapped in Surat GUJARAT.
🔹️Such collapsed are not new in GUJ, but life is so cheap in India.pic.twitter.com/ZHQP3t6Jsa
— Manu🇮🇳🇮🇳 (@mshahi0024) July 6, 2024
मलबे में अभी भी 5-6 लोग फंसे हुए हैं
#WATCH | Anupam Singh Gehlot, Police Commissioner, Surat says, " Today around 3 pm, a six-storey building collapsed in the Sachin area. Many people who were living in that building got trapped inside. Police and fire brigade reached the spot immediately. A woman was successfully… https://t.co/YWWfeAEg7X pic.twitter.com/Q2nzU2Gs9g
— ANI (@ANI) July 6, 2024
सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि आज दोपहर करीब 3 बजे सचिन इलाके में यह छह मंजिला इमारत ढही है. इस इमारत में रहने वाले कई लोग अंदर फंसें है. पुलिस और दमकल विभाग मौके पर मौजूद हैं. मलबे में दबी एक महिला को सफलतापूर्वक बचा लिया गया है. इमारत के अंदर 30 फ्लैटों में से 4-5 में लोग रहते थे और बाकी खाली थे. कई लोग काम पर थे और रात की शिफ्ट के बाद सो रहे लोग फंस गए. NDRF और SDRF सभी काम कर रहे हैं. अनुमान है कि मलबे में अभी भी 5-6 लोग फंसे हुए हैं.