तमिलनाडु में दर्दनाक हादसा, मिथेन गैस की चपेट में आने से 6 मजदूरों की मौत
तमिलनाडु में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां श्रीपेरंबदूर के रिहायशी इलाके में में मिथेन गैस लीक होने से 6 लोगों की मौत होने की खबर है.
चेन्नई: तमिलनाडु में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां श्रीपेरंबदूर के रिहायशी इलाके में मिथेन गैस लीक होने से 6 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस और इमरजेंसी सेवाएं पहुंच चुकी है. जानकारी के मुताबिक जिस जगह यह हादसा हुआ है वह इलाका राजधानी चेन्नई के करीब है.
एक निजी अपार्टमेंट में सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय छह मजदूरों की मौत हो गई. प्राथमिकी रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले सेप्टिक टैंक में सफाई के लिए चार मजदूर गए. बाद में उन्हें बचाने के लिए गए दो अन्य जहरीली गैस की चपेट में आने से मारे गए.
मंगलवार को नीमिल गांव से पुलिस मुख्यालय को सूचना मिली की एक सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए छह लोग भीतर गये लेकिन वो काफी देर से बाहर नहीं आये. इसके बाद मौके पर पुलिस और दमकल विभाग पहुंचे. जिसके बाद टैंक के भीतर से इन लोगों के शव बाहर निकालकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया.
बताया जा रहा है की मृतकों में तीन लोग एक ही परिवार के है. सभी लोगों को बिल्डिंग के मालिक ने सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए काम पर लगाया था. पुलिस केस दर्ज कर मामलें की जांच में जुट गई है.