Six Laborers died in Deoghar: झारखंड के देवघर में सैप्टिक टैंक में दम घुटने से 6 मजदूरों की मौत

एक-एक कर मजदूर सेफ्टी टैंक में उतरते गए और थोड़ी देर में बेहोश हो गए. अंदर से आवाज न आने पर स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया.

सैप्टिक टैंक में दम घुटने से 6 की मौत (Photo Credit: ANI)

देवघर: झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) जिले में सैप्टिक टैंक में दम घुटने से 2 श्रमिकों सहित छह लोगों की मौत हो गई. सेफ्टी टैंक में सफाई करने उतरे 6 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. रविवार सुबह सभी छह मजदूर देवीपुर के एक घर पहुंचे. मजदूरों को यहां सेफ्टी टैंक की सफाई के लिए बुलाया गया था. एक-एक कर मजदूर सेफ्टी टैंक में उतरते गए और थोड़ी देर में बेहोश हो गए. अंदर से आवाज न आने पर स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया.

मिली जानकारी के अनुसार यह सेप्टिक टैंक नया था. रविवार को मजदूर टंकी में सफाई के लिए नीचे उतरे. पहले एक मजदूर पहले उतरा. काफी देर बाद जब वह बाहर नहीं निकला तो उसे देखने के लिए दूसरा मजदूर भी नीचे उतरा. वह भी नहीं निकला. तो उन्हें देखने के लिए अन्य मजदूर भी नीचे उतरे इसी तरह एक के बाद एक कर कुल 6 लोग टंकी के अंदर गए और सभी बेहोश हो गए. यह भी पढ़ें: जिस राज्य में मुख्यमंत्री ही असुरक्षित हैं, वहां आम लोगों का क्या हाल होगा: पूर्व सीएम रघुवर दास. 

ANI का ट्वीट 

स्थानीय लोगों की मदद से सभी 6 मजदूरों को देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

देवघर एसपी पीयूष पांडे ने बताया, देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र में आज एक सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मजदूरों सहित छह लोगों की मौत हो गई.

देवघर उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया, एक टैंक साफ करने के क्रम में घर के मालिक, उनके परिवार के लोग और कुछ और लोग एक-एक करके टैंक में गए हैं. जब एक बाहर नहीं आया तो दूसरे भी उनकी तलाश में नीचे गए, इस प्रकार सबकी मौत होती गई या बेहोश होते गए, अब तक 6 लोगों की मौत हुई है.

Share Now

\