Gas Cylinder Explosion: दिल्ली में गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत

दिल्ली के बिजवासन इलाके में एक ट्रांसफार्मर में लगी आग नजदीक की दो झुग्गियों में फैल गई जिससे गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से बृहस्पतिवार तड़के एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई.

गैस (photo credit : Wikimedia Commons)

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल : दिल्ली के बिजवासन इलाके (Bijwasan Area) में एक ट्रांसफार्मर में लगी आग नजदीक की दो झुग्गियों में फैल गई जिससे गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से बृहस्पतिवार तड़के एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई. मृतकों में से चार नाबालिग हैं. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें वाल्मिकी कॉलोनी ( Valmiki Colony) में एक ट्रांसफार्मर में आग लगने के बारे में देर रात साढ़े 12 बजे सूचना मिली जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची.

बाद में पुलिस को वाल्मिकी कॉलोनी में सिलेंडर विस्फोट की सूचना मिली. अधिकारियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर में आग लग गई और उसकी लपटें तेजी से पास में स्थित दो झुग्गियों तक फैल गई जिससे एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हो गया. यह भी पढ़ें : Covid-19 Vaccines: राज्यों के पास कोविड-19 टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध- केंद्र सरकार

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिलेंडर विस्फोट में कमलेश (37), उसकी पत्नी बुधानी (32), उनकी 16 और 12 साल की दो बेटियों तथा छह और तीन साल के दो बेटों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दमकल अधिकारियों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों ने शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल भेजा. पुलिस ने कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Share Now

\