तेलंगाना झील में पांच नाबालिगों समेत छह डूबे, बचाने की कोशिश में एक शिक्षक की भी मौत

तेलंगाना के मेडचल जिले में शनिवार को मदरसा में पढ़ने वाले 12 से 14 साल के पांच छात्र तैरने के दौरान झील में डूब गए और उनकी मौत हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

तेलंगाना के मेडचल जिले में शनिवार को मदरसा में पढ़ने वाले 12 से 14 साल के पांच छात्र तैरने के दौरान झील में डूब गए और उनकी मौत हो गई. जिले के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में उन्हें बचाने की कोशिश करने वाले उनके शिक्षक की भी जान चली गई. Telangana Shocker: शराबी बेटे से परेशान बुजुर्ग माता-पिता ने भाड़े के हत्यारों से कराई हत्या, दोनों गिरफ्तार.

सभी मृतक हैदराबाद के एक मदरसे के हैं. पुलिस के अनुसार, 25 छात्रों और चार शिक्षकों का एक समूह मेडचल जिले के जवाहर नगर में यात्रा पर आया था. भ्रमण के दौरान कुछ छात्र तालाब में तैरने की कोशिश करने लगे. लेकिन जह वह आगे बढ़ते गए तो झील में बहुत गहरी जगह पर पहुंच गए.

जहां वह सभी डूब गए, उन्हें बचाने की कोशिश में एक शिक्षक की भी मौत हो गई. सभी शवों को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए हैदराबाद भेज दिया गया है.

Share Now

\