यूपी में कोरोना से हालात बिगड़े, अपर मुख्य सचिव और लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश भी संक्रमित

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण यूपी में तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में रोज पांच हजार से अधिक नए संक्रमित आने से हालात और खराब हो रहे हैं.

लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ, 17 अप्रैल : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण यूपी में तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में रोज पांच हजार से अधिक नए संक्रमित आने से हालात और खराब हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल Navneet Sehgal) (भी कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं. इनके साथ ही लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश (Abhishek Prakash) भी संक्रमित हैं. योगी सरकार के मंत्री सुरेश राणा ने लिखा, "शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना जांच करवाई. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. मैंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है. पिछले दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से विन्रम अनुरोध है कि आप भी अपनी जांच करवा लें."

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने गुरुवार को शुरूआती लक्षणों पर कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराई थी. पांच अप्रैल को पत्नी के साथ वैक्सीन की पहली डोज लेने वाले नवनीत सहगल की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल वह होम आइसोलेशन में हैं. लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.सहगल उन अधिकारियों में शामिल हैं, जो मुख्यमंत्री टीम 11 की बैठकों में शामिल थे. मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजटिव आने के बाद सहगल ने भी अपना टेस्ट कराया था, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए. ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार खतरनाक साबित हो रही है. कई आईएएस-आईपीएस अधिकारियों को चपेट में लेने के साथ कोरोना ने मुख्यमंत्री कार्यालय में भी दस्तक दे दी है. यह भी पढ़ें : COVID-19: हरियाणा में कोई वीकेंड लॉकडाउन नहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फेक मैसेज

मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) अभिषेक कौशिक सहित कुछ अन्य अधिकारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक निजी सचिव कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुवेर्दी और अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला भी कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं. उनका इलाज संजय गांधी पीजीआइ में चल रहा है. मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ओएसडी अभिषेक कौशिक, विशेष सचिव अमित सिंह सहित कुछ अन्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Share Now

\