धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में स्थिति शांतिपूर्ण रही, लेकिन जनजीवन अब भी प्रभावित: अधिकारी
कश्मीर में वैसे तो स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही लेकिन बाजार और स्कूलों के बंद होने तथा सार्वजनिक वाहनों के सड़कों से नदारद रहने के कारण लगातार 23वें दिन भी जनजीवन प्रभावित रहा. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को स्थिति शांतिपूर्ण रही और घाटी में किसी अप्रिय घटना होने की कोई खबर नहीं है
श्रीनगर: कश्मीर में वैसे तो स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही लेकिन बाजार और स्कूलों के बंद होने तथा सार्वजनिक वाहनों के सड़कों से नदारद रहने के कारण लगातार 23वें दिन भी जनजीवन प्रभावित रहा. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को स्थिति शांतिपूर्ण रही और घाटी में किसी अप्रिय घटना होने की कोई खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि घाटी में अधिकतर इलाकों से प्रतिबंध हटा लिए गए हैं लेकिन कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा कर्मी वहां तैनात हैं. उन्होंने बताया कि संचार सेवाओं में एक हद तक छूट दी गई है. स्थिति बेहतर होने के बाद अधिकतर स्थानों पर लैंडलाइन टेलीफोन सेवाएं बहाल की गई हैं.
लाल चौक और प्रेस एन्कलेव में सेवाएं अब भी निलंबित है. ‘बीएसएनएल’ और अन्य निजी इंटरनेट सेवाओं सहित मोबाइल टेलीफोन सेवाएं और इंटरनेट सेवाएं अभी निलंबित हैं. केन्द्र सरकार ने पांच अगस्त जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख को अलग-अलग केन्द्र शासित प्रदेश बनाने का फैसला किया था जिसके बाद ये सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं यह भी पढ़े: जम्मू कश्मीर को लेकर गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक शुरू, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला कर रहे हैं अध्यक्षता
अधिकारियों ने बताया लगातार 23वें दिन भी कश्मीर में बाजार, दुकानें और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. सार्वजनिक वाहन भी सड़कों से नदारद रहे. उन्होंने बताया कि राजधानी में सड़कों पर निजी वाहनों की आवाजाही बढ़ी है. अधिकारियों ने बताया कि निजी शैक्षणिक संस्थान बंद रहे, जबकि सरकारी स्कूल खुले लेकिन छात्र नदारद रहे.