सरहद की सुरक्षा में डटा भाई सालों से नहीं आया घर, बहन ने राखी के साथ भेजा प्यार भरा संदेश; कहा- मुझे मेरे फौजी भाई पर गर्व है
इनायत सोढ़ी

चंडीगढ़: भाई बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन, जिसे हम सब अपने भाई-बहनों के साथ रहकर मनाना चाहते हैं, पर सीमा पर तैनात फौजी भाई और उनकी बहनें न जाने कितने ही रक्षाबंधन यूँ ही एक-दूसरे की याद में गुजार देते हैं. एक ओर सीमा पर तैनात जवानों की कलाई अपनी बहन की राखी के बिना सूनी होती है तो वहीं दूसरी तरफ उनकी बहनों कि राखी की चमक अपने भाई के बिना फिखी होती है.

पंजाब के लुधियाना की इनायत सोढ़ी ने जब सीमा पर तैनात अपने भाई दानिश सोढ़ी को राखी भेजी तो वह बेहद भावुक हो गई. इनायत के भाई 3 सालों से घर से दूर देश कि सीमा पर रक्षा का भार अपने कन्धों पर लिए हुए हैं. इस मौके पर इनायत द्वारा कही बात वाकई दिल को छूने वाली थी. जिसे जानकर आप भी भावुक हो जाएँगे और आपको भी देश के ऐसे फौजी भाइयों और उनकी बहनों पर गर्व होगा, क्यों कि जितना त्याग देश के लिए जवान करते हैं उतना ही त्याग उनके परिवार का हर सदस्य भी देश के लिए करता है. इनायत ने अपने भाई को याद करते हुए उन्हें सन्देश पहुँचाया कि वह अपने भाई को बहुत याद करती है. आप भारत मां की और देश के करोड़ों लोगों की सुरक्षा करने के लिए बहुत बड़ा काम कर रहे हैं. मुझे आप पर बहुत गर्व है. मुझे खुद पर गर्व है कि मैं एक फौजी की बहन हूं. आपकी वजह से ही हम सभी अपने घरों में बिना किसी खौफ के जी रहे हैं. भाई, आपको शत-शत नमन.

बता दें कि पंजाब के लुधियाना निवासी दानिश सोढी भारतीय सेना में कैप्टन हैं और इन दिनों जम्मू कश्मीर में तैनात हैं.