सिंगापुर क्रेन हादसे में मृतक भारतीय मजदूर के लिए पैसे जुटा रहा है आव्रजक समूह

निर्माणाधीन स्थल पर क्रेन हादसे में मारे गए एक भारतीय कर्मचारी के परिवार को आर्थिक मदद मुहैया कराने के लिए सिंगापुर में आव्रजक कर्मचारियों का एक समूह नियोक्ताओं और ठेकेदारों के साथ मिलकर काम कर रहा है. गैर-सरकारी संगठन ‘माइग्रेंट वर्कर्स सेंटर’ ने बताया कि वेलमुरुगन मुथियन (28) के परिवार की थोड़ी आर्थिक सहायता करने की कोशिश कर रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

सिंगापुर: निर्माणाधीन स्थल पर क्रेन हादसे में मारे गए एक भारतीय कर्मचारी (Indian Employee) के परिवार को आर्थिक मदद मुहैया कराने के लिए सिंगापुर में आव्रजक कर्मचारियों का एक समूह नियोक्ताओं और ठेकेदारों के साथ मिलकर काम कर रहा है. गैर-सरकारी संगठन ‘माइग्रेंट वर्कर्स सेंटर’ (Migrant Workers' Centre) ने शनिवार को बताया कि वेलमुरुगन मुथियन (28) के परिवार की थोड़ी आर्थिक सहायता करने की कोशिश कर रहा है.

जबकि वर्क इंजरी कम्पनसेशन एक्ट (Work Injury Compensation Act) के तहत मामले की सुनवाई जारी है, जिसके तहत उन्हें 1,00,000 सिंगापुरी डॉलर मिलने की उम्मीद है. एमडब्ल्यूयसी विशेषज्ञों को मुआवजा प्रक्रिया के तीन से छह महीने में पूरी होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: इंडियन नेवी ने सिंगापुर-थाईलैंड के साथ मिलकर अंडमान के समुद्र में दिखाया दमखम, देखें तस्वीरें

मीडिया में आई खबरों के अनुसार स्वंयसेवी संगठन ‘इट्स रेनिंग रेनकोट्स’ ने ऑनलाइन भी उनके लिए पैसे इकट्ठे करने शुरू कर दिए हैं. मुथियन के परिवार को देने के लिए अभी तक 1,58,000 सिंगापुरी डॉलर इकट्ठे कर लिए गए हैं.

Share Now

\