Simhastha Kumbh Mela: नासिक में 500 और जगहों पर लगेंगे CCTV कैमरे, स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन ने 2,500 जगहों की पहचान की
Representational Image | Pixabay

नासिक: सिंहस्थ कुंभ मेले (Simhastha Kumbh Mela) को ध्यान में रखते हुए नासिक स्मार्ट सिटी डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NMSCDCL) ने शहर की 2,500 लोकेशनों पर CCTV कैमरे लगाने की योजना बनाई है. अब एक और बड़ा कदम उठाते हुए, 500 अतिरिक्त स्थानों की पहचान की जाएगी ताकि भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता किया जा सके.

2026 से 2028 के बीच आयोजित होने वाला सिंहस्थ कुंभ मेला एक विशाल धार्मिक आयोजन होगा, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. इसी को देखते हुए, नासिक के संभागीय आयुक्त प्रवीण गेडाम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि CCTV कैमरों की संख्या और कवरेज को बढ़ाया जाए.

सर्वे पूरा, अब बनेगा विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट

NMSCDCL के CEO सुमंत मोरे ने जानकारी दी कि 2,500 लोकेशनों का सर्वे पूरा हो चुका है. "कुंभ मेला समिति के निर्देश पर हमने और 500 स्थानों की पहचान की प्रक्रिया शुरू की है. DPR तैयार होने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी," उन्होंने कहा.

कहां-कहां लगेंगे कैमरे?

इन CCTV कैमरों को कुंभ मेले के मुख्य मार्गों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगाया जाएगा, जैसे: शाही मार्ग (रॉयल प्रोसेशन रूट्स), साधुग्राम, रामकुंड और गोदाघाट की ओर जाने वाली सड़कें, शहर के एंट्री पॉइंट्स, पार्किंग एरिया, मुख्य धार्मिक स्थलों के आस-पास

पहले से लगे हैं 1,300 CCTV कैमरे

NMSCDCL पहले ही 1,300 CCTV कैमरे नासिक शहर में स्थापित कर चुका है, जो कि कमांड और कंट्रोल रूम से जुड़े हुए हैं. ये कैमरे रियल टाइम मॉनिटरिंग की सुविधा देते हैं और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देने में प्रशासन की मदद करते हैं.

स्मार्ट सिटी मिशन खत्म

हालांकि स्मार्ट सिटी मिशन की आधिकारिक अवधि 31 मार्च को समाप्त हो चुकी है, फिर भी NMSCDCL को कुंभ मेला संबंधित प्रोजेक्ट्स की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि आने वाले वर्षों में नासिक एक सुरक्षित और व्यवस्थित आयोजन स्थल बन सके.