कोरोना संकट: पश्चिम बंगाल सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में 1 जून से चाय के बगानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को 100 प्रतिशत काम करने की दी अनुमति
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसपर अंकुश लगाने के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया था, लेकिन इस बीच खस्ता हो रहे देश की अर्थव्यवस्था को देखते हुए चौथे लॉकडाउन के दौरान इसमें कुछ ढील दी गई है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इसपर अंकुश लगाने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान किया था, लेकिन इस बीच खस्ता हो रहे देश की अर्थव्यवस्था को देखते हुए चौथे लॉकडाउन के दौरान इसमें कुछ ढील दी गई है. केंद्र सरकार द्वारा ढील दिए जाने के बाद पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार ने भी राज्य में 1 जून से चाय के बगानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को 100 प्रतिशत काम करने की अनुमति दे दी है. सिलीगुड़ी चाय नीलामी समिति के अध्यक्ष कमल तिवारी ने इस दौरान कहा, 'मैं इस फैसले की सराहना करता हूं. इस फैसले से कई लोगों को रोजगार मिलेगा. उत्पादन में वृद्धि होगी.'
बात करें पश्चिम बंगाल के बारे में तो यहां इस महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 2 हजार 7 सौ 36 है. इसके अलावा राज्य में इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 3 सौ 2 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस जानलेवा वायरस से अबतक 1 हजार 7 सौ 75 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
बता दें कि देश में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रहा. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में इस महामारी के 1 लाख 73 हजार 7 सौ 63 मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि 4 हजार 9 सौ 71 लोगों की मौत हुई है. देश में इस महामारी के पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा नए केस और सबसे ज्यादा मृत्यु हुई हैं. 24 घंटे में कोरोना के 7 हजार 9 सौ 64 नए मामले सामने आए हैं जबकि 2 सौ 65 लोगों की मौत हुई है.