अमेरिका: सिख व्यक्ति से मारपीट, कहा- तुम अपने देश वापस जाओ

सिख समुदाय के एक सदस्य इंदरजीत सिंह के खिलाफ यह घृणित अपराध हुआ है.शेरिफ सर्जेंट टॉम लेत्रास ने बताया कि 50 वर्षीय पीड़ित स्थानीय प्रत्याशी के प्रचार के लिए कुछ लगा रहा था तभी दो श्वेत व्यक्तियों ने उसकी पिटाई की.

सिख व्यक्ति से मारपीट File Photo

कैलिफोर्निया: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में नस्लीय हिंसा का सिलसिला थम नहीं रहा है. ताजा मामले में दो श्वेत लोगों ने नस्लीय टिप्पणी करते हुए 50 वर्षीय सिख के साथ मारपीट की और कहा, तुम्हारा यहां स्वागत नहीं है. बताना चाहते है कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी भारतीय के साथ विदेश में इस तरह की घटना हुई है. इससे पहले भी कई मामलें सामने आया है. हर मामले के सामने आने के बाद सरकार की तरफ से खूब बयानबाजी होती है. लेकिन उसके बाद यह मामला ठंडे बक्से में बंद कर दिया जाता है.

बता दें कि सिख के साथ मारपीट के बाद उसे कहा गया कि अपने देश (भारत) वापस जाओ. समाचार पत्र 'द सैक्रोमेंटो बी' ने पुलिस के हवाले से बताया कि यह घटना पिछले सप्ताह कैलिफोर्निया में केयेस और फुटे रोड चौराहे पर हुई. स्टानिसलॉस काउंटी के शेरिफ एडम क्रिस्टियनसन ने कहा कि इस हमले की घृणा अपराध के तौर पर जांच की जा रही है.

सिख समुदाय के एक सदस्य इंदरजीत सिंह के खिलाफ यह घृणित अपराध हुआ है.शेरिफ सर्जेंट टॉम लेत्रास ने बताया कि 50 वर्षीय पीड़ित स्थानीय प्रत्याशी के प्रचार के लिए कुछ लगा रहा था तभी दो श्वेत व्यक्तियों ने उसकी पिटाई की.

इस हमलें के बाद घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके चेहरे पर कई जख्म आए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलावरों ने उस शख्स को बुरी तरह पीटा और लोहे के रॉड से हमला किया, लेकिन उनकी पगड़ी के कारण सिर में कोई गंभीर चोट नहीं आई.

घायल इंदरजीत सिंह के मुताबिक, हमला करने वालों ने बुरी तरह उसकी पिटाई कर दी। साथ ही चिल्लाकर कहा, तुम आतंकी हो, ओसामा बिन लादेन हो। हमने तुम्हें अपने देश में नहीं बुलाया है, इसलिए तुम लोग वापस लौट जाओ.

गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में कैलिफोर्निया में सिख समुदाय के खिलाफ घृणा अपराध की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. अमेरिका में सबसे ज्यादा सिख आबादी कैलिफोर्निया राज्य में रहती है.

Share Now

\