Shraddha Murder Case: आरोपी आफताब के फ्लैट का वाटर बिल खोल सकता है कई राज, खून साफ करने में इस्तेमाल हुआ था ज्यादा पानी
आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Photo: PTI)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस को श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) को लेकर एक बड़ी लीड हाथ लगी है. इस केस में अब आरोपी आफताब के पानी के बिल का कनेक्शन सामने आया है. पुलिस का मानना है कि बिल का यह कनेक्शन मर्डर केस में अहम सुराग साबित हो सकता है. आरोपी आफताब के फ्लैट का तकरीबन 300 रुपये का पानी का बिल बकाया है. दिल्ली में 20,000 लीटर तक पानी का बिल दिल्ली सरकार की तरफ से फ्री है. आफताब के परिवार को पता था हत्या का राज? पुलिस को अब आरोपी के घरवालों की तलाश.

आफताब के ऊपर रहने वाले दो पड़ोसियों ने जानकारी दी कि सभी फ्लोर का पानी का बिल जीरो आता है. लेकिन मकान मालिक से पता लगा कि आफताब के फ्लैट का 300 रुपये का पानी का बिल बकाया है.

यह पानी का बिल अब इस केस में नए मोड़ ला सकता है. दरअसल, दिल्ली सरकार की तरफ से हर महीने 20 हजार लीटर पानी मुफ्त दिया जाता है और इसका बिल शुन्य आता है. आफताब के पड़ोसियों का बिल भी शून्य है लेकिन वहीं आफताब पर 300 रुपये का पानी का बिल बकाया है.

खून साफ करने में इस्तेमाल हुआ ज्यादा पानी

पुलिस के अनुसार, पानी के बिल की वजह यह है कि खून साफ करने में ज्यादा पानी का इस्तेमाल हुआ होगा, जिसकी वजह से 300 रुपये के पानी का बिल आया हो. पुलिस को ये भी जानकारी मिली कि वो बार-बार पानी की टंकी देखने ऊपर जाता था. हत्या के बाद आफताब ने लगातार श्रद्धा की बॉडी पर पानी चलाए रखा था और उसने अगले कुछ दिनों तक पानी का ज्यादा इस्तेमाल किया. ताकि शव से खून साफ हो जाए. खून के धब्बे मिटाने के लिए कैमिकल के साथ भी पानी का ज्यादा इस्तेमाल किया. इसलिए उसका पानी का बिल इतना आया.

इस कड़ी में ये पानी का बिल भी जांच में अहम भूमिका निभा सकता है. आज कस्टडी बढ़ने के बाद इस एंगल पर भी पुलिस जांच कर सकती है.

रेंट एग्रीमेंट पर आफताब से पहले था श्रद्धा का नाम

पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि जो रेंट एग्रीमेंट हुआ था, उसमें आफताब ने श्रद्धा का नाम पहले और आखिरी में खुद का नाम लिखा था. सूत्रों ने कहा, "फ्लैट के मालिक को पता था कि उन दोनों की शादी नहीं हुई है. उन्हें एक एजेंट के माध्यम से फ्लैट दिया गया था. आफताब हर महीने की 8 से 10 तारीख के बीच मालिक के खाते में 9,000 रुपये जमा करता था."

दिल्ली पुलिस आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को आज यानी कि 17 नवंबर को साकेत कोर्ट में पेश करेगी. इसके साथ ही वह आरोपी के हिरासत बढ़ाने की मांग करेगी.