नई दिल्ली: अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर (Shraddha Murder Case) की निर्मम हत्या करने वाला आफताब ने पॉलीग्राफ टेस्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे किए है. FSL के सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक अफताब पूनावाला ने पॉलीग्राफ टेस्ट में कबूल किया है कि उसने श्रद्धा की हत्या की. पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान उसने यह भी माना कि हत्या के बाद उसने श्रद्धा की लाश के टुकड़ों को जंगल में फेंका था. साथ ही उसने यह भी कबूल किया कि उसके कई अन्य लड़कियों से संबंध थे. उसने बताया कि श्रद्धा की हत्या फ्लैट में ही की थी. Shraddha Murder Case: श्रद्धा ने मुंबई पुलिस से की थी शिकायत- आफताब मेरी हत्या कर मेरे टुकड़े टुकड़े कर देगा.
आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट करने वाले फॉरेंसिक अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है कि आफताब को श्रद्धा की हत्या करने का कोई अफसोस नहीं है. सूत्रों के मुताबिक पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान वह सामान्य था.
Shraddha murder case | Accused Aftab Poonawala has confessed that he murdered Shraddha and disposed off parts of her body in a jungle. He has also confessed to being in a relationship with several girls: FSL Sources
— ANI (@ANI) November 30, 2022
अब होगा नार्को टेस्ट
पॉलीग्राफी टेस्ट के कई सेशन होने के बाद अब आफताब का 1 दिसंबर को नार्को टेस्ट होना है. नार्को टेस्ट से पहले आफताब का प्री मेडिकल टेस्ट होगा. आफताब का नार्को टेस्ट अंबेडकर अस्पताल में होगा. नार्को टेस्ट में हत्या से जुड़े कई राज से पर्दा उठ सकता है.
18 मई को आफताब ने की थी हत्या
आफताब पर 18 मई को श्रद्धा की गला दबाकर हत्या करने का आरोप है. श्रद्धा आफताब की गर्लफ्रेंड थी. दोनों मुंबई के रहने वाले थे. दोनों वसई इलाके में लिव इन रिलेशन में रहते थे. बाद में दोनों ने दिल्ली आ गए. दोनों 8 मई से दिल्ली के महरौली में फ्लैट में लिव इन में रह रहे थे.
18 मई को श्रद्धा और आफताब का झगड़ा हुआ था. इसके बाद आफताब ने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आफताब ने उसके शव के टुकड़े किए और उन्हें कई दिनों तक फ्रिज में रखा. वह रोज रात में महरौली के जंगल में शव के एक टुकड़े को फेंकने जाता था. पुलिस ने आफताब को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था.
तिहाड़ में बंद है आफताब
तिहाड़ जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आफताब को जेल नंबर चार में रखा गया है, जहां पहली बार अपराध करने वालों को रखा जाता है. उसकी सुरक्षा को लेकर सभी सावधानियां बरती जा रही हैं. जेल में आफताब का व्यवहार सामान्य है और वह चैन से सोता भी है.