देश में क्यों हुई Remdesivir की कमी? केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिया जवाब
भारत कोरोना महामारी की दूसरी लहर की भीषण मार झेल रहा है. कोविड-19 की बेकाबू रफ्तार के कारण संक्रमण के नए मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच, देश में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की भारी कमी हो रही है. इसे लेने के लिए देश के कई शहरों में मेडिकल स्टोर के सामने लंबी लाइनें लग रही हैं. फिर भी लोगों को रेमडेसिवीर नहीं मिल पा रहा.
![देश में क्यों हुई Remdesivir की कमी? केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिया जवाब](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/harshvardhan.jpg)
भारत (India) कोरोना महामारी की दूसरी लहर की भीषण मार झेल रहा है. कोविड-19 (COVID-19) की बेकाबू रफ्तार के कारण संक्रमण के नए मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच, देश में रेमडेसिवीर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) की भारी कमी हो रही है. इसे लेने के लिए देश के कई शहरों में मेडिकल स्टोर्स (Medical Stores) के सामने लंबी लाइनें लग रही हैं. फिर भी लोगों को रेमडेसिवीर नहीं मिल पा रहा. अगर रेमडेसिवीर मिल भी रहा है तो इसकी कीमत बहुत बढ़ गई है, एक तरह से कहें तो इसकी कालाबाजारी (Black Marketing) हो रही है. इस बीच, बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) ने कहा कि रेमडेसिवीर की कमी इस वजह से हुई क्योंकि कोरोना के मामले घटने के कारण इसका उत्पादन कम कर दिया गया था. यह भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते कहर के बीच बढ़ी Remdesivir की डिमांड, देश के कई शहरों में रेमडेसिवीर इंजेक्शन खरीदने के लिए लगी लंबी कतारें, देखें तस्वीरें और वीडियो.
उन्होंने कहा कि हमारे ड्रग कंट्रोलर और मंत्रालय ने स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक की और निर्माताओं को उत्पादन बढ़ाने के लिए कहा है. डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने रेमडेसिवीर की कालाबाजारी की किसी भी शिकायत पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जो लोग लोगों का शोषण कर रहे हैं और दवा की कृत्रिम कमी (Artificial Shortage) पैदा कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. यह भी पढ़ें- Tika Utsav के अंतिम दिन राजस्थान से आई हैरान कर देने वाली खबर! जयपुर के अस्पताल से चोरी हुई COVAXIN की 320 डोज.
ANI का ट्वीट-
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. भारत सरकार सभी राज्यों को वैक्सीन उपलब्ध करा रही है. बता दें कि रेमडेसिवीर इंजेक्शन कोविड-19 के गंभीर मरीजों के इलाज में कुछ हद तक कारगर माना जाता है. रेमडेसिवीर दवा इबोला के खिलाफ दवा थी. बहरहाल, भारत सरकार ने रोगियों और अस्पतालों को रेमडेसिवीर की सरल सुविधा सुनिश्चित करने के लिए लगातार कदम उठा रही है.