एक तरफ तो देश कोरोना की मार झेल रहा है दूसरी तरफ एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) के एक अस्पताल से कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की चोरी हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह मामला जयपुर के हरिबक्श कांवटिया अस्पताल (Hari Bux Kanwatia Government Hospital) का है. बताया जा रहा है कि इस सरकारी अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज (Cold Storage) से कोवैक्सीन (COVAXIN) की 320 खुराकें गायब हैं. बहरहाल, इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उधर, वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Centre) के नोडल अफसर का कहना है कि केंद्र में आने वाली खुराकों का व्यवस्थित रिकॉर्ड (Systematic Record) है. इसलिए यह संदेह है कि वैक्सीन स्टोर से गायब हो गए. यह भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ जंग, राजस्थान में अब तक 1 करोड़ से अधिक कोविड रोधी टीके की खुराकें दी गई.
उधर, थाना इंचार्ज दिलीप सिंह ने बताया कि एक अस्पताल की तरफ से चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई है. अस्पताल के अधीक्षक ने कहा है कि उन्होंने जांच में पाया कि कोवैक्सीन के 320 डोज गायब है. हम अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज के द्वारा मामले की जांच करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर अस्पताल का कोई स्टाफ शामिल पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी.
ANI का ट्वीट-
We received report from the hospital that 320 doses of COVAXIN are missing from there. We have registered an FIR with charges of theft. Investigation is underway, CCTV footage will be checked. Action will be taken if any hospital staff is found involved: Police Station Incharge pic.twitter.com/Ww5KEJSNWr
— ANI (@ANI) April 14, 2021
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. 5,528 नए मामले आने के साथ ही मंगलवार तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,75,092 हो गई है. कोरोना महामारी से राजस्थान में अभी तक 2,979 लोगों की मौत हुई है.
राजस्थान में उपचाराधीन संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 40,690 हो गई है. बताते चलें कि टीका उत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को कोरोना वायरस टीकों की 25 लाख से अधिक खुराकें दी गईं और इसके साथ ही देश में अब तक दिए गए टीकों की कुल संख्या बढ़कर 11,10,33,925 तक पहुंच गई है.