जम्मू कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, जवानों ने 2 से 3 को घेरा

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मंसूबों पर एक बार फिर से पानी फेरा है. जम्मू-कश्मीर(Jammu Kashmir) के शोपियां (Shopian) में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों ने इलाके में 2 से 3 आतंकवादियों को घेर लिया है. सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी.

इंडियन आर्मी (Photo Credits: PTI)

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मंसूबों पर एक बार फिर से पानी फेरा है. जम्मू-कश्मीर(Jammu Kashmir) के शोपियां (Shopian) में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों ने इलाके में 2 से 3 आतंकवादियों को घेर लिया है. सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद ही इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया और आतंकियों को खोजा जा रहा था. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ओपन फायर कर दिया. जिसका मुंहतोड़ जवाब सेना दे रही है.

शोपियां में आतंकियों ने (IED) ब्लास्ट में आईईडी ब्लास्ट किया गया है। हालांकि, कि इस ब्लास्ट में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है. सेना की गाड़ी को निशाना बनाया गया है. 55 राष्ट्रिय राइफल की गाड़ी जब शोपियां से गुजर रही थी उसी वक्त धमाका हुआ. बता दें कि पिछले कुछ दिन में घाटी में बढ़ी घुसपैठ के बाद से सतर्क सुरक्षाबल ऐक्शन में हैं. लगातार सर्च ऑपरेशन कर आतंकियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें:- 2008 मालेगांव विस्फोट मामला: कर्नल पुरोहित की अर्जी पर 7 अगस्त तक के लिए सुनवाई स्थगित

आईईडी धमाका

इससे पहले 30 जुलाई को अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का शीर्ष कमांडर मार गिराया गया था. जेईएम का यह कमांडर 12 जून को हुए हमले में शामिल था, जिसमें सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हुए थे. जेईएम का एक शीर्ष कमांडर फैयाज पंजू व उसके एक सहयोगी को बिजबेहरा इलाके के वाबजुन गांव में मारा गिराया था. वहीं बांदीपोरा जिले में पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी में बुरी तरह से घायल एक महिला ने बुधवार को दम तोड़ दिया था.

Share Now

\