Another Elephant Death In Kerala: इंसानियत फिर हुई शर्मसार! गर्भवती हथिनी के बाद केरल में एक और हाथी की पटाखे वाले भोजन से मौत

केरल में एक गर्भवती हथिनी की मौत का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इस मामले पर केंद्र सरकार सख्त नजर आ रही है. जिन दोषियों ने अनानास में विस्फोटक रखकर हाथी को खिलाया था, उनकी गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई तेज हो गई है. एक हथिनी की ठीक इसी तरह पटाखे वाले भोजन खाने से मौत हुई है. दरअसल इस मादा हथिनी का जबड़ा पूरी तरह टुटा मिला है. यह दर्दनाक वाकया केरल के कोल्लम का बताया जा रहा है.

केरल में गर्भवती हथिनी की मौत -प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली. केरल में  एक गर्भवती हथिनी की मौत का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इस मामले पर केंद्र सरकार सख्त नजर आ रही है.  जिन दोषियों ने अनानास में विस्फोटक रखकर हाथी को खिलाया था, उनकी गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई तेज हो गई है. दूसरी तरफ केरल से एक और इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक हथिनी की ठीक इसी तरह पटाखे वाले भोजन खाने से मौत हुई है. दरअसल इस मादा हथिनी का जबड़ा पूरी तरह टुटा मिला है. यह दर्दनाक वाकया केरल के कोल्लम का बताया जा रहा है. यह पूरी घटना अप्रैल में घटी है.

NDTV के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि हथिनी का जबड़ा टुटा हुआ था. लेकिन इसे लेकर कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है. वन विभाग के अनुसार केमिकल विश्लेषण रिपोर्ट आनी बाकी है. इस मामले पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि केंद्र सरकार ने केरल के मल्लापुरम में एक हथिनी की हत्या की घटना को गंभीरता से लिया है. उन्होंने आगे कहा कि मामले की जांच के आदेश दिए है. साथ ही दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. भारतीय संस्कृति में जानवर को पटाखे खिलाना और मारना नहीं है. यह भी पढ़ें-Pregnant Elephant Death In Kerala: गर्भवती हथिनी की हत्या पर केंद्र सरकार संख्त, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर बोले-भारतीय संस्कृति पटाखे खिलाने और मारने की नहीं है

उल्लेखनीय है कि पहले मामले में केरल के मलप्पुरम जिले में 27 मई को एक गर्भवती भूखी हथिनी भोजन की तलाश में जंगल के बाहर आ गई थी. इसी समय अनानास में पटाखे भरकर किसी ने खिला दिया था जिसके चलते कुछ समय बाद उसके पेट के अंदर पटाखे फटने शुरू हो गए. इस दौरान हथिनी के मुंह और जीभ में कई घाव हो गए. फिर हथिनी की मौत हो गई.

सूबे के सीएम पिनराई विजयन ने गर्भवती हथिनी की हत्या के मामले पर पहले ही साफ कर दिया है कि जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वन विभाग ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Share Now

\