Shocking! बेटी की शादी के लिए दिल्ली में 2 साल के मासूम का अपहरण, पकड़े जाने पर साजिश का हुआ खुलासा
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pixabay)

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक दो साल के मासूम के अपहरण के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. जिसे वे पैसों के लिए बेचना चाहती थी, लेकिन इसके पहले पकड़ी गई. पूछताछ के बाद हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. दोनों महिलाओं में निक्की और बबली नाम की महिला को अपनी बेटी की शादी करनी थी. शादी के पैसे के लिए उसने निक्की और एक व्यक्ति के साथ मिलकर बच्चे के अपहरण की साजिश रची.

दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार 2 अप्रैल को सूचना मिली थी कि मकान नंबर 352डी मुनिरका गांव में रहने वाले युवती ने दो वर्ष के बच्चे का अपहरण कर लिया है. सूचना के बाद किशनगढ़ थाने में तैनात एसआई मयंक यादव मौके पर पहुंचे. एसआई मयंक यादव ने मौके पर पहुंचकर निक्की नाम की युवती को गिरफ्तार कर लिया और उसके मकान की रसोई से दो वर्ष के बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: बच्चे का अपहरण कर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने पीट-पीट मार डाला

बच्चे को बरामद करने के बाद पुलिस जब मामले की जांच शुरू की तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ. महिला ने पूछताछ में बताया कि उसने महरौली में रहने वाली महिला बबली के कहने पर बच्चे को चुराया था. निक्की की दादी महरौली में बबली के घर के पास रहती है. इस कारण वह बबली को जानती है. पुलिस टीम ने महरौली से बबली को गिरफ्तार कर लिया.

बबली ने पूछताछ में बताया कि वह बेटी की शादी करना चाहती थी. शादी के लिए उसे पैसे की जरूरत थी. ऐसे में उसने साथी दीपक व निक्की नाम की महिला के सा मिलकर बच्चे के अपहरण की साजिश रची थी. जिसके बाद तीनों ने एक साजिश के तहत बच्चे का अपहरण किया. जिसे वे पैसों के लिए किसी को बेचना चाहते थे. लेकिन पकडे गए.