राम मंदिर पर शिवसेना का सख्त रुख: कहा- केंद्र में NDA के 350 सांसद हैं तो मंदिर निर्माण का काम तेजी से होना चाहिए

शिवसेना (Shiv Sena) ने अपने मुखपत्र सामना के माध्यम से राम मंदिर (Ram temple) निर्माण को लेकर कहा कि लोकसभा में सरकार के पास 350 एमपी हैं. ऐसे में केंद्र सरकार को राम मंदिर निर्माण का काम जल्दी शुरू कर देना चाहिए. बता दें कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के 18 सांसदों के साथ अयोध्या पहुंच के रामलला का दर्शन किया था.

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Photo Credits: PTI)

मुंबई: लोकसभा चुनाव निपटने के बाद राम मंदिर का मुद्दा एक बार फिर से गरमा उठा है. शिवसेना (Shiv Sena) ने अपने मुखपत्र सामना के माध्यम से राम मंदिर (Ram temple) निर्माण को लेकर कहा कि लोकसभा में सरकार के पास 350 एमपी हैं. ऐसे में केंद्र सरकार को राम मंदिर निर्माण का काम जल्दी शुरू कर देना चाहिए. बता दें कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के 18 सांसदों के साथ अयोध्या पहुंच के रामलला का दर्शन किया था. इसी के साथ उन्होंने राम मंदिर की बात आगे बढ़ने की बात कही.

उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने रविवार को कहा था कि अब देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है तो फिर मंदिर निर्माण की बात भी आगे बढ़नी चाहिए. मैंने तो कहा था पहले मंदिर फिर सरकार. यहां आने के बाद देखा कि मंदिर निर्माण में गति आने लगी है. यह काम मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) कर सकते हैं. उनके इस काम में हम पूरी तरह से साथ हैं. काम कोई जटिल नहीं है, मोदी जी ने तो तमाम जटिल काम को चुटकियों में पूरा किया है.

यह भी पढ़ें:- राम मंदिर निर्माण को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी से की ये अपील

गौरतलब है लोकसभा चुनाव से पहले भी उद्धव ठाकरे ने अपने परिवार के साथ अयोध्या का दौरा किया था और राम मंदिर निर्माण को लेकर मोदी सरकार को घेरा था. अब लोकसभा चुनाव के बाद साधु-संतों के जयकारे के बीच ठाकरे अपने 18 सांसदों के साथ अयोध्या पहुंचे.

उधर, मोदी सरकार और योगी सरकार पर साधु-संत लगातार दबाव बना रहे हैं. इनका कहना है कि मोदी सरकार एक बार फिर से राम मंदिर निर्माण का वादा कर बहुमत से सत्ता में आ गई है. अब केंद्र में मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार है, तब राम मंदिर निर्माण में देरी क्यों हो रही है.

Share Now

\