उद्धव ठाकरे का PM मोदी पर हमला, कहा- 15 लाख की तरह राम मंदिर भी है जुमला
उद्धव ठाकरे व पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: IANS)

मुंबई: राम मंदिर निर्माण को लेकर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे 25 नंवबर को अयोध्या जाने वाले है. लेकिन इस बीच मंदिर निर्माण को लेकर उद्धव ठाकरे का बयान आया है. उन्होंने पीएम मोदी का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा है कि चुनाव से पहले देश की जनता से वादा किया गया था कि सत्ता में उनकी सरकार आएगी तो सभी के खाते में 15 लाख रुपए आएगा. आज तक किसी के खाते में एक भी पैसा नहीं आया है. ऐसे में क्या उनका यह जुमला मंदिर निर्माण के लिए भी एक चिनावी जुमला की तरह है ?

वहीं आगे अपने बयान में उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे इस मुद्दे को उठा रहें है तो उनका लक्ष्य स्पष्ट है कि वहां पर मंदिर निर्माण किया जाना चाहिए. अपने बयाना के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि राम मंदिर निर्माण का मुद्दा केवल चुनाव के दौरान आता है. लेकिन चुनाव जैसे ही ख़त्म होता है इस मुद्दे को भुला दिया जाता है. यह भी पढ़े: उद्धव ठाकरे की आरएसएस को नसीहत, कहा- अगर राममंदिर के लिए आंदोलन की जरूरत है तो सरकार क्यों नहीं गिरा देते ?

बता दें कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे राम मंदिर निर्माण को लेकर इस हफ्ते अयोध्या जा रहे है. उनके शेड्यूल के अनुसार वे 24 तारीख को अयोध्या पहुंचेंगे और 25 नवंबर को मुंबई वापस आएगे. इस दौरान वे वहां रामलला के दर्शन करने के साथ ही सरयू तट पर पूजा अर्चना भी करेंगे.