उद्धव ठाकरे का अयोध्या दौरा, शिवनेरी किले की मिट्टी को लेकर जाएंगे राम की नगरी

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) 25 नवंबर को अपनी अयोध्या यात्रा के दौरान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी के जन्मस्थान शिवनेरी दुर्ग से मिट्टी लेकर जाएंगे. ठाकरे ने मुंबई में शिवसेना की विजय दशमी रैली में ऐलान किया था कि वह 25 नवंबर को अयोध्या जाएंगे

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Photo Credits PTI)

मुंबई: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) 25 नवंबर को अपनी अयोध्या यात्रा के दौरान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी के जन्मस्थान शिवनेरी दुर्ग से मिट्टी लेकर जाएंगे. ठाकरे ने मुंबई में शिवसेना की विजय दशमी रैली में ऐलान किया था कि वह 25 नवंबर को अयोध्या जाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) से राम मंदिर के निर्माण पर प्रश्न करेंगे. ठाकरे के करीबी सहयोगी हर्षल प्रधान ने पीटीआई को बताया कि शिवसेना अध्यक्ष कल महाराष्ट्र के पुणे जिले में जुन्नार के पास स्थित शिवनेरी दुर्ग जाएंगे और इसकी तैयारियां चल रही हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘शिवाजी महाराज न केवल शिवसेना के लिए बल्कि पूरे देश के लिए आदर्श हैं। बालासाहब ठाकरे ने हमेशा उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास किया जिसे अब उद्धवजी जारी रख रहे हैं.’’ यह भी पढ़े: उद्धव ठाकरे ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- अयोध्या में राम मंदिर के लिए नहीं बल्कि सत्ता की सीढ़ी चढ़ने के लिए इकट्ठा की गई थीं ईंटें

प्रधान ने बताया, ‘‘ठाकरे अयोध्या की अपनी यात्रा में छत्रपति शिवाजी के आशीर्वाद के रूप में एक कलश में शिवनेरी किले की मिट्टी लेकर जाएंगे। वह इसलिए भी ऐसा करेंगे क्योंकि राम मंदिर (Ram temple) का मुद्दा उनके दिल के काफी करीब है.’’ठाकरे ने मंगलवार को कहा था कि उन्होंने अभी तक अयोध्या में रैली करने के बारे में फैसला नहीं किया है.

Share Now

\