मुंबई: शिवसेना की मांग, नागपुर समृद्धि कॉरीडोर का नाम बाल ठाकरे के नाम पर रखा जाए

शिवसेना के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्मंत्री देवेंद्र फड़णवीस से मुलाकात कर मुंबई - नागपुर समृद्धि कॉरीडोर का नाम अपने दिवंगत नेता बाल ठाकरे के नाम पर रखने की मांग की.

स्वर्गीय बाल ठाकरे (Photo Credits wikipedia)

मुंबई: शिवसेना के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्मंत्री देवेंद्र फड़णवीस से मुलाकात कर मुंबई - नागपुर समृद्धि कॉरीडोर का नाम अपने दिवंगत नेता बाल ठाकरे के नाम पर रखने की मांग की. इस कॉरीडोर की लंबाई 700 किमी है. 49,250 करोड़ रूपये की लागत वाले इस कॉरीडोर को ‘‘सुपर कम्युनिकेशन एक्सप्रेसवे’’ बताया जा रहा है. यह सड़क राज्य के 11 जिलों में 392 गांवों से होकर गुजरेगी.

शिवसेना विधायक सुनील प्रभु ने संवाददाताओं को बताया कि मुंबई - पुणे एक्सप्रेसवे शिवसेना - भाजपा शासन के दौरान पूरा हुआ था और यह शिवसेना के दिवंगत प्रमुख की दूरदृष्टि के चलते साकार हुआ था. यह भी पढ़े: शिवसेना का PM मोदी पर हमला, कहा- केंद्र सरकार को साहस दिखाते हुए राम मंदिर का निर्माण शुरू करना चाहिए

खबरों की माने तो भारतीय जनता पार्टी नागपुर समृद्धि कॉरीडोर का नाम स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखना चाहती है. लेकिन इसके पहले शिवसेना ने इस कॉरीडोर का नाम बाल ठाकरे रखने को लेकर सरकार से मांग कर रही है

Share Now

\