Gupkar Alliance: 'गुपकार गठबंधन' पर MP के CM  शिवराज सिंह चौहान का हमला, कहा- जम्मू-कश्मीर में फिर जहर घोलने की कोशिश

भोपाल, 20 नवंबर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने जम्मू-कश्मीर (Jaammu-Kashmir) के गुपकार गठबंधन को लेकर कांग्रेस (Congress) के अलावा फारुख अब्दुल्ला (Farooq Abdulla) व मेहबूबा मुफ्ती (Mahbuba Mufti) पर हमला बोलते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर जहर घोलने की कोशिश हो रही है. भाजपा (BJP) के भोपाल (Bhopal) स्थित प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए चौहान ने कहा कि गुपकार गठबंधन राष्ट विरोधियों का गठबंधन हैं. इसमें वे लोग शामिल हैं जिन्होंने रोशनी एक्ट की आड़ में हजारों करोड़ की जमीन का घोटाला किया. भाजपा ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने पर अपने वादे के मुताबिक जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को समाप्त किया है, मगर गुपकार गठबंधन इस धारा की बहाली की बात कर रहा है. इतना ही नहीं चीन (China) और अमेरिका (America) के नए राष्टपति से सहयोग लेने की बात कही जा रही है.

चौहान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में अब्दुल्लाओं, मुफ्तियों और एक परिवार के गांधियों ने जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर जहर घोलने की कोशिश शुरु कर दी है. इन परिवारों के बच्चे तो विदेशों में पढ़ते रहे और कश्मीरियों को पत्थर थमा कर उनके भविष्य को अंधेरे में धकेलते हैं. यह भी पढ़े: Shivraj Singh Chouhan Attacks on Digvijay Singh: दिग्विजय सिंह के बयान पर शिवराज सिंह चौहान का पलटवार, कहा-कांग्रेस नेताओं को ये कहते शर्म नहीं आती, क्या पूरी कांग्रेस बिकाऊ है.

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए चौहान ने कहा कि जम्मू कश्मीर में कांग्रेस ने देशद्रोही ताकतों का साथ दिया है. अब गुपकार गठबंधन का हिस्सा बनकर कांग्रेस जिला विकास परिषद का चुनाव लड़ने जा रही है.

जम्मू कश्मीर के बदलते हालातों का जिक्र करते हुए चौहान ने कहा कि जिन गलियों में खून के धब्बे नजर आते थे वहां धारा 370 की समाप्ति के बाद अब प्रकृति की खुशबू आने लगी है. यह देशद्रोहियों को रास नहीं आ रहा है. वे वहां एक बार फिर माहौल बिगाड़ना चाहते हैं, इसीलिए धारा 370 की बहाली चाहते हैं.