'Pawri Ho Rahi Hai': शिवराज की पावरी, कहा- ये मैं हूं, ये मेरी सरकार है और भूमाफिया MP से भाग रहे हैं
सीएम शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits ANI)

इंदौर, 10 मार्च: बुधवार को   मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) का अनोखा अंदाज एक बार फिर देखने को मिला. जी हां, इंदौर (Indore) में एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान की ‘पावरी गर्ल’ के अंदाज में शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि राज्य में भूमाफिया को लेकर सरकार सख्त हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कहा “ये मैं हूं, ये मेरी सरकार है, ये मेरी प्रशासनिक टीम है, और आप देखो मध्यप्रदेश से भूमाफिया भाग रहे हैं।” यह भी पढ़े:  Madhya Pradesh: ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर टिप्पणी पर शिवराज सिंह चौहान का तंज, "राहुल गांधी की ट्यूबलाइट देर से जलती है"

 वहीं बता दे कि, सीएम शिवराज का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर भूमाफिया के हौंसले बुलंद होंगे तो सरकार भी अपनी सख्ती बढ़ाएगी.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आजकल मैं जो इशारा करता हूं, वो काम पूरा जाता है. मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों को कोरोना से बचने की सलाह दी और कहा कि मैं लॉकडउन के पक्ष में नहीं हूं लेकिन आप सभी को मास्क पहनना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए.

वहीं ज्ञात हो कि, सोशल मीडिया पर “पावरी” विडियो खुब वायरल हो रहा है. वहीं के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पहले पश्चिम बंगाल में रैली संबोधित करने के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इसी स्टाइल में बंगाल में परिवर्तन लाने का वादा किया है. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने संबोधन के दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि, 'ये बंगाल की प्रबुद्ध जनता है, ये हम सब हैं और बंगाल में परिवर्तन की तैयारी हो रही है