Surgical Strike 2 पर बोली शिवसेना, PM मोदी ने दिखा दिया 56 इंच का सीना
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान (Pakistan) अधिकृत कश्मीर (POK) में घुसकर 200 से 300 आतंकियों को मार गिराया
मुंबई: भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान (Pakistan) अधिकृत कश्मीर (POK) में घुसकर 200 से 300 आतंकियों को मार गिराया. जिसके बाद पूरे भारत में खुशी की लहर है. लोग जमकर भारतीय वायुसेना की तारीफ कर रहे हैं. इस बीच वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ किए गए सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर शिवसेना का बयान आया है. शिवसेना ने वायुसेना के जवानों का तारीफ करते हुए पीएम मोदी का भी तारीफ किया है.
पीएम मोदी के बारे में इस शिवसेना की तरफ से कहा गया है कि वायुसेना के जवानों ने उनके 'घर में घुस के मारा है. इसके लिए शिवसेना वायुसेना पर गर्व महसूस कर रही है. पीएम मोदी ने भी इसके लिए 56 इंच का सीना दिखा दिया. इसलिए इसका पूरा क्रेडिट पीएम को जाता है क्योंकि वह देश के कप्तान हैं. शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ तब तक हमला किया जाना चाहिए जब तक वह घुटने पर चल कर न आ जाए. सावंत ने कहा कि पाकिस्तान का नामोनिशान मिटाकर फिर से उसे हिंदुस्तान में मिलाया जाए, ताकि न रहेगा बास न बजेगी बांसुरी. यह भी पढ़े: सर्जिकल स्ट्राइक 2 के बाद सेना ने गुजरात के कच्छ में मार गिराया पाकिस्तान का ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद
पीएम मोदी का फैसला स्वागत करने योग्य: शिवसेना
पाकिस्तान के खिलाफ इस कार्रवाई को लेकर शिवसेना की प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने पीएम मोदी का तारीफ करते हुए कहा कि सेना को फ्री हैंड देने के लिए पीएम मोदी के फैसले को स्वागत योग्य बताया और कहा कि यह पहले ही किया जाना चाहिए था. कायंदे ने कहा, 'सबसे पहले हम हवाई दल की इस कार्रवाई का स्वागत करते हैं. हमें अपनी सेना पर गर्व है. पाकिस्तान पर लगातार अलग-अलग रास्तों से दबाव लगातार बनाये रखना चाहिए. पाकिस्तान सिर्फ खोखली धमकी देता है उसके पास कुछ नही है. उसे हिंदुस्तान की ताकत का अंदाजा नही है.
बता दें कि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने सुबह तडके POK में बने जैश के ठिकानों पर हवाई हमला किया. खबरों के अनुसार 26 फरवरी की रात करीब 3:30 बजे वायुसेना के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने आतंकियों के बेस कैंप पर हमला किया और उसे पूरी तरह तबाह कर दिया. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ किए गए सर्जिकल स्ट्राइक को पूरा देश वायुसेना के जवानों का तारीफ कर रहा है.